रतलाम। प्रकाश तंवर
माँ पद्मावती मंदिर समिति एवं जवाहर स्पोर्टस कलब के तत्वावधान में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन जवाहर नगर स्थित माँ पद्मावती मंदिर चारबत्ती परिसर में महाआरती व गरबारास के साथ किया जा रहा है। मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई हैं। रंगारंग गरबारास के तीसरे दिन मां पद्मावती की आरती मुख्य अतिथि समाजसेवी बबलू भी नागर, समाजसेवी पतंजलि नशामुक्ति समिति से महेश जी शर्मा राठौड़ समाज के जिला अध्यक्ष सतीश राठौड़, सब्जी मंडी असोसिएशन के अध्यक्ष सलीम भाई, संयोजक राजीव रावत, सुजीत उपाध्याय, ईश्वर बाबा, जगदीश सूर्यवंशी, मोना भरकुंदिया, लोकेश राठौड़, अभिमन्यु सिंह राठौर, गौरव रावत, योगेश वर्मा, यश कछावा, मदन डेरोलिया, हिमांशु धवन, मयंक धवन, हंशु राठौड़, कृष्णा रावत, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती नंदा रावत, श्रीमती कमलेश चौहान,श्रीमती राजकुमारी डूंगावत, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा,श्रीमती साधना नकुम, श्रीमती सुमन राठौर, श्रीमती हँसा राठौड़ सहित बड़ी संख्या में उपस्थित माता के भक्तों द्वारा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बालिकाओं और माताओ ने गरबा रास कर मा की भक्ति की। संगीत प्रस्तुति भारत म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दी जा रही हैं।

