रतलाम। जनवकालत न्यूज़
ईद का चांद दिखते ही मोमिनो को यह समझने में कठिनाई नहीं हुई कि प्रकृति के पहलू में कई गुण रहस्य हैं। रमजान के अन्य वर्षो के मुकाबले इस साल रमजान में कई मोमिन वास्तविक इबादत के रूबरू हुए, अर्थात प्रतिवर्ष कई मोमिन कई कारणों से रमजान माह के रोजे एवं नमाज तथा इबादत से महरूम रह जाते थे, लेकिन इस बार दुनियाबी महामारी से लोहा लेने के लिए लगभग सभी मोमिनो ने यथासंभव अपने अपने घरों में रहकर उस पाक परवरदिगार की राह में अपना वक्त गुजारा। इंशाल्लाह अब पूरी दुनिया के इंसानो को तत्कालीन कई बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। जनवकालत मीडिया समूह देश दुनिया के इंसानो को ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए यह गुजारिश करता है, कि वर्तमान में कोविड 19 (कोरोना वायरस) के नियम कायदे को आत्मसात करते हुए अपनी अपनी खुशियां एक दूसरे के साथ बांटे। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए सरकार एवं शासन प्रशासन के बताए हुए लाख डाउन के नियमों का अक्षर से पालन करें, और ईद की मुबारकबाद दे…! शुक्रिया…!

