रतलाम | प्रकाश तंवर की रिपोर्ट
आज अकोदिया असोसिएट्स को एक बड़ी सफलता हासिल हुई, एक बालक जिसकी उम्र 15 वर्ष की है, यह ना बोल सकता ओर ना ही सुन सकता है, इसे रतलाम स्टेशन प्लेटफॉर्म से चाइल्ड केयर टीम जवाहर नगर स्थित आधार कार्यालय में ले कर आये असोसिएट्स की टीम के द्वारा इस बच्चे का बायोमेट्रिक थम्ब व आई स्केनर द्वारा आधार (निशुल्क ) निकाला गया , जिसमे इस बालक का नाम संदीप पिता का नाम मन्नू है एवं इसके घर का पता ग्राम खादीपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश हैं | बालक पिछले कही दिनों से हाथ की कलाई दिखाकर रो रहा था, उसे सिर्फ ये मालूम था कि बारिश के समय उसे उसकी बहन राखी बांधेगी | ये आधार उन बहनों के लिए उनकी राखी का तोहफा है जिसकी वजह से आज उनका खोया हुआ भाई मिल गया हैं| अकोदिया असोसिएट्स एवं रतलाम जिला आधार हेल्प लाइन के संचालक हेमन्त अकोदिया ने बताया कि उनके साथ उनकी टीम के सदस्यों में टीना कसेरा, नितिन सिंह झाला, काजोल हैरिस, गजेंद्र सिंह की सफलतम मेहनत रही , उन्होंने अपनी पूरी टीम को इस पुनीत कार्य में मिली सफलता पर बधाई दी |