Visitors Views 504

श्रमविभाग तथा शिक्षा विभाग के स्कूलों में चल रही विसंगतियां दूर करे राज्य सरकार…

breaking मध्यप्रदेश

इंदौर। जनवकालत न्यूज़

वर्तमान में कोविड 19 के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉक डाउन जारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस लॉक डाउन को आगे भी जारी रखने के संबंध में बयान जारी कर स्कूलों को खोलने के बारे में 13 जून को विचार करने की मंशा जाहिर की है। शिक्षा विभाग में अभी बच्चों का अवकाश जारी है। शिक्षकगण ऑनलाइन बच्चों को पढ़ा रहे हैं, परंतु श्रम कल्याण मंडल श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित श्रमिकों के बच्चों के आवासीय श्रमोदय विद्यालय ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल में 25 मई तक का ही अवकाश घोषित किया गया था। तथा 26 मई से ही विद्यालय खोल दिए गए हैं, और शिक्षकों को उपस्थित होने को कहा जा रहा है, जबकि लॉकडाउन की इस परिस्थिति में आवागमन का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। स्थानीय कुछ स्टाफ तो उपस्थित हो गया है, लेकिन दूरदराज के शहरों में फंसे शिक्षकों को समस्या उत्पन्न हो रही है। अतः प्रदेश सरकार को इस विसंगति तथा दोहरे मापदंड पर विचार करने की महती आवश्यकता है। साथ ही अगर इस परिस्थिति में विद्यालय खोले गए है, तो उन विद्यालयों में संक्रमण बढ़ने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इस बात पर भी विचार करने की जरूरत है। राज्य सरकार को 9 जून से होने वाली कक्षा 12 वी की परीक्षा को लेकर भी विचार करना चाहिए और छात्रों के हित में परीक्षा को आगे बढ़ाने के निर्णय लेने की आवश्यकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 504