Visitors Views 643

युवा एवं विद्यार्थी दे रहे हैं मताधिकार के प्रयोग की प्रेरणा

breaking रतलाम

रतलाम।

जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में युवा एवं विद्यार्थी मानव श्रृंखला बनाकर तथा निर्वाचन आकृतियां बनाकर मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित कर रहे है। इन गतिविधियों द्वारा मताधिकार की प्रेरणा दी जा रही है। विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक रांगोली एवं चित्र बनाकर भी मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन गतिविधियों का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करना है। उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा निर्वाचन 2013 में रतलाम जिले में कुल मतदान का प्रतिशत 78.14 रहा था। इसमें 219 रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 79.23 प्रतिशत मतदान हुआ था, 220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में 68.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 83.4 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था, 222 जावरा विधानसभा क्षेत्र में 80.44 प्रतिशत मतदाताओं ने मत दिए थे, 223 आलोट विधानसभा क्षेत्र में 79.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान के इस प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप प्लान बनाकर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाना विगत विधानसभा निर्वाचन से मतदान प्रतिशत में 10 से 15 फीसदी वृद्धि करना, मतदान से वंचित अथवा दूर रहने वाले समूहों को इससे जोड़ना तथा भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान को प्रोत्साहित करना है। तीन चरणों में चलाए गए स्वीप अभियान का अभिमुख्य चरण चल रहा है, जिसमें महिलाओ, शहरी क्षेत्र के मतदाताओं, युवाओं, दिव्यांगों, वृद्धों को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रोत्साहन के लिए मतदाता राखी, मतदाता झांकी, मतदाता दूत के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता, रांगोली, मेहंदी, मानव श्रृंखला द्वारा भी मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी तरह दीपावली पर मतदाता दीप आयोजन कर मताधिकार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 643