मुख्यमंत्री जनआषीर्वाद यात्रा के रतलाम जिले मे आगमन के सम्बंध मे भारतीय जनता पार्टी जिला बैठक सम्पन्न

रतलाम|

मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा 16 जुलाई 2018 को रतलाम ग्रामीण व शहर मे आगमन होगा यात्रा के सम्बंध मे भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक मे प्रदेश भारतीय जनता पार्टी महामंत्री राज्य सभा सांसद यात्रा के प्रदेश संयोजक श्री अजय प्रताप सिंह,भाजपा यात्रा सहसंयोजक पंकज जोषी,संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोषी,संभागीय यात्रा प्रभारी जगदीश जी अग्रवाल सहप्रभारी अम्बालाल कराडा, भाजपा जिला प्रभारी नन्दकिषार पाटीदार के आथित्य मे एवं जिलाध्यक्ष कानसिंह चैहान की अध्यक्षता मे सम्पंन हुई। बैठक मे राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी,योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काष्यप, जितेन्द्र गेहलोत मथुरालाल डामर,श्रीमति संगीता चारेल, कृशक आयोग अध्यक्ष ईष्वरलाल पाटीदार,महापौर सुनीता यार्दे,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेष मईडा,केन्द्रीय बैक अध्यक्ष अषोक जैन उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुवे जिलाअध्यक्ष कानसिंह चैहान ने कहाॅ कि 14 जुलाई को महाकांल की नगरी उज्जैन से माननीय मुख्यमंत्री जी जनआषीर्वाद यात्रा का षुभांरभ हो रहा है यह यात्रा रतलाम ग्रामीण मे दोपहर व संध्या को रतलाम षहर मे इस यात्रा का आगमन होगा। इस यात्रा को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने का दायित्व हम सब पर है।
जन यात्रा आषीर्वाद यात्रा पूर्व मे कार्यकर्ता सम्मेलन दिनांक 7, जुलाई रतलाम ग्रामीण विधानसभा दिनांक 8 जुलाई रतलाम शहर विधानसभा आयोजित किये जायेगे। कार्यकर्ता सम्मेलन मे एक बुथ पर लगभग 20 कार्यकर्ता आमंत्रित करना है प्रदेश द्धारा नियुक्त वरिश्ठ नेता श्री जनभान सिंह पवैया और ब्रिजेष सिंह लुणावत जिले के कार्यकर्ताओ से चर्चा करेगे।
bjp

संभागीय यात्रा सहप्रभारी श्री अंबाराम कराडा ने कहा कि 16 जुलाई को मुख्यमंत्री जन आषीर्वाद यात्रा रतलाम जिले मे प्रवेष हो रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्धारा कई जनकल्याण कारी योजनाए आमजन के लिये चलाई जा रही है जिसका लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है यात्रा की व्यवस्था के प्रभारी/ सहभारीयो की भी घोशणा की गई यह यात्रा प्रदेष सरकार द्धारा पुरे प्रदेष के हर क्षेत्र मे किये गये विकास कार्यो से आमजन संतुश्ट है यात्रा के सबंध मे विस्वृत चर्चा कर मुर्तरूप दिया गया एवं कार्यो का दायित्व दिया गया।
बैठक को जन अषीर्वाद यात्रा के प्रदेष संयोजक,राज्य सभा सांसद अजयप्रताप सिंह ने कहा कि वर्श 2008,2013 माननीय मुख्यमंत्री जी की जन दर्षन यात्रा का सफल आयोजन किया गया। जिसमे आम जन का पूर्ण सहयोग मिला दिनांक 14 जुलाई 2018 को महाकांल नगरी से माननीय मुख्यमंत्री की जन आषीर्वाद यात्रा का श्रीगणेष हो रहा है भगवान महाकांल का आषीर्वाद एवं आम जन का साथ संदैव भाजपा को मिलता है यात्रा के षुभारंभ मे भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह यात्रा का षुभारंभ हरी झंडी दिखा कर करेगे। मुख्यमंत्री जी इस यात्रा मे प्रदेष के विकास मे किये गये कार्यो और समाज के प्रत्येक वर्ग के लिये कई जनकल्याण योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ प्रदेष की जनता को मिल रहा है जिससे आमजन संतुश्ट है मुख्यमंत्री जी जन आशीर्वाद यात्रा को कार्यकर्ता एव हम सब मिलकर सफल बनाये। बैठक मे जिला पदाधिकारी,समस्त मंडल अध्यक्ष,मोर्चा प्रकोश्ठ प्रकल्प विभाग के पदाधिकारी एवं प्रभारी उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन श्री प्रदीप उपाध्याय एवं आभार मनोहर पोरवाल द्धारा किया गया।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.