Visitors Views 480

मी टू की राजनीति से भारतीय समाज हो रहा आहत…

breaking देश मध्यप्रदेश रतलाम

राजेश झाला ए.रज़्ज़ाक|

राजनीति में “मी-टू” के घालमेल से सियासत गरमा गई है, भाजपा के एम.जे. अकबर को मंत्री पद छोड़ना पड़ा| वहीं कई ऐसे नेता मी टू  की जद में है, जो वर्तमान में पावरफुल है| रतलाम जिले के अतीत में झांक कर देखें तो स्टेशन रोड थाना सहित अन्य थानों में भी दबंगों की करतूत का पता लग सकता है| पाश्चात्य हवा ने मी-टू  की चिंगारी से देश की अस्मिता को तार-तार कर दिया है| रतलामी राजनीति के गलियारे में मी-टू पर राजनीतिक लोग मौन है| कहीं पर भविष्य की तितली को मसल दिया गया, तो कहीं पर लाज ( इज़्ज़त) के खातिर पीड़िता ने कुआं-बावड़ी को  गले लगाया | कहीं बुजुर्गों को फंदे पर झूलना पड़ा, तो कहीं पर आज तक गूंगा, बहरा, अंधा बनकर कठपुतली की तरह जीवन जीना पड़ रहा है| रसूखदारो और दबंगों के शिकंजे में आज भी मानवता कैद है| पैसे से पद और पद से प्रतिष्ठा खरीदने वालों पर “मी टू”  की सच्चाई मात्र आरोप बनकर रह जाएगी| पिछले कई दिनों से धारा 497 पर भी देश में चर्चा चल रही है| जिसमें भारतीय राजनीति का कहीं-कहीं विकृत रूप भी देखने, सुनने, पढ़ने को मिल रहा है| अब  वैवाहिक दांपत्य जीवन में खटास आने पर जीवन संगिनी अन्य से भी संबंध बनाने में स्वतंत्र है| ऐसे में स्तरहीन राजनीति का पेज भी भारतीय संस्कृति को आहत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 480