माँ पद्मावती मंदिर पर चल रहे रंगारंग गरबा रास के अन्तर्गत सातवे दिन हुआ फेन्सी ड्रेस का आयोजन

PicsArt 10 06 01.19.19रतलाम। प्रकाश तंवर

माँ पद्मावती मंदिर समिति एवं जवाहर स्पोर्टस कलब के तत्वावधान में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन जवाहर नगर स्थित माँ पद्मावती मंदिर चारबत्ती परिसर में महाआरती व गरबारास के साथ किया जा रहा है। मंदिर परिसर में आकर्षक सज्जा की गई हैं। रंगारंग गरबारास के सातवे दिन मां पद्मावती की आरती मुख्य अतिथिअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री सुनील पाटीदार जी पतंजलि नाश मुक्ति के श्री महेश शर्मा जी समाजसेवी श्री प्रकाश मेहता जी,श्री राकेश सकलेचा जी,वर्धमान गुगलिया जी,श्री लक्की चाणोदिया द्वारा की गई । अथितियो का स्वागत गरबा रास संयोजक राजीव रावत, अध्यक्ष महेंद्र पोरवाल, सुजीत उपाध्याय, ईश्वर बाबा, जगदीश सूर्यवंशी, मोना भरकुंदिया, अभिमन्यु सिंह राठौर, गौरव रावत, योगेश वर्मा, यश कछावा, मदन डेरोलिया, हिमांशु धवन, मयंक धवन, हंशु राठौड़, कृष्णा रावत, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती नंदा रावत, श्रीमती कमलेश चौहान,श्रीमती राजकुमारी डूंगावत, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा,श्रीमती साधना नकुम, श्रीमती सुमन राठौर, श्रीमती हँसा राठौड़ द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माता के भक्त उपस्थित रहे। आरती के पश्चात बड़ी संख्या में बालिकाओं और माताओ ने फेन्सी ड्रेस कोड मे गरबा रास कर माँ  की भक्ति की। गरबा रास मे प्रतिदिन कई आकर्षक उपहार श्रेष्ठ गरबा रास  करने वली बालिकाओं को वितरित किये जा रहे है। नौ दिवसीय गरबा रास मे सर्व श्रेष्ठ गरबा रास करने वाली साधिकाओं को स्व. नारायण पहलवान की स्मृति मे प्रथम पुरुस्कार  32 एवं 24 इन्च की एलिडी टीवी द्वितीय पुरुस्कार फ्रीज तृतीय पुरुस्कार गोदरेज आलमारी चतुर्थ पुरुस्कार वॉशिंग मशीन पंचम पुरुस्कार ड्रेसिंग टेबल छटा पुरुस्कार होम थिएटर सातवा पुरुस्कार मिक्सर ग्राइन्डर तथा अन्य आकर्षण पुरुस्कार  दिए जाएंगे।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also