Visitors Views 445

बाल संस्कार शिक्षण केन्द्र सीजन – 3 की शुरूआत

रतलाम

गुरू का आदर विषय पर दिया प्रेरक ज्ञान

रतलाम|
 तेजस्वी भारत की बेटी संस्था ने बाल संस्कार केन्द्र सीजन – 3 की शुरूआत की। प्रारंभिक सत्र में गुरू का आदर विषय पर बच्चों को प्रेरक उद्बोधन एवं अनुकरणीय बातें बताई गई। डाॅ. डी.एन.पचोरी सभागृह पर इस सत्र  में   22 बच्चे शामील हुए। संस्था अध्यक्षा श्रीमती डाॅ. स्मिता शर्मा ने बताया मौजूदा समय में बच्चों में अपने गुरू के प्रति आदर का भाव कम होता जा रहा है। इसी भाव को संस्कार के रूप में बच्चों में स्थापित करने के उदेश्य से बाल संस्कार केन्द्र के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। केन्द्र पर हनुमान चालिसा की विभिन्न चोपाई पर प्रति सप्ताह बच्चों को जीवन उपयोगी जानकारियां दी जाएगी।

इस मौके पर संस्था सदस्याओं साधना तिवारी, सुषमा दवे, सुधा गुप्ता, सतनाम सलूजा, सतवन्त कौर व सुशीला बोथरा आदि ने गुरू का आदर विषय पर लघु नाटिका का मंचन किया। जिससे बच्चों को प्रेरणा मिले। एक्राग्रता बढ़ाने हेतु श्रीमती सुशिला बोथरा द्वारा बच्चों को खेल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रारंभ में श्लोक उच्चारण एवं प्रार्थना करवाई गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव नीता केलवा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 445