बजरंग नगर निवासी 10 वर्षीय बालक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शहर में अब एक्टिव पॉजिटिव की संख्या हुई 2…

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

आज दिनांक 21 मई 2020 को जीएमसी रतलाम द्वारा एक पॉजिटिव रोगी की सूचना प्राप्त हुई है , 10 वर्षीय बालक निवासी बजरंग नगर रतलाम का है और 8 मार्च को अपने परिवार के साथ भोपाल गया थाl 18 मई 2020 को भोपाल से वापस रतलाम आया ।  परिवार बिना किसी पास के आया था जिस कारण उन्हें नाके पर ही चेक कर घर न भेजते हुए शासकीय क्वारंटाइन में ऑब्जरवेशन में रखा गया तथा सैंपल लिया गया । चूंकि परिवार अपने निवास बजरंग नगर नही पहुचा इस लिए नवीन कंटेंमेंन्ट एरिया नही बनाया जावेगा ।वर्तमान में बालक का स्वास्थय स्थिर है तथा उसको GMC के आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है । इस प्रकार आज तक कुल पॉजिटिव संख्या 30 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव मरीज 2 हैं। सभी का स्वास्थय स्थिर है ।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also