Visitors Views 410

न्यायालय भवन स्थानांतरण में किया जाएगा जनभावना का सम्मान – काश्यप

breaking रतलाम

जिला अभिभाषक संघ को किया आश्वस्तक

रतलाम ।

जिला न्यायालय भवन के स्थानांतरण में जनभावना का सम्मान किया जाएगा। विधायक, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर रूचिका चौहान को न्यायालय के लिए आवश्यकता पडऩे पर जनभावना के अनुरूप वर्तमान न्यायालय भवन के आसपास ही भूमि चिन्हित करने एवं आवंटित कराने के निर्देश दिए है। जिला अभिभाषक संघ के सचिव दीपक जोशी ने बताया कि रतलाम को मेडिकल कालेज की सौगात मिलने पर अभिभाषकों ने संघ अध्यक्ष संजय पंवार के नेतृत्व में श्री काश्यप को बधाई देकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान न्यायालय भवन स्थानांतरण प्रस्ताव पर चर्चा की गई। न्यायालय भवन को नंदलई व बंजली में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर श्री काश्यप ने बताया कि अभिभाषकों के साथ शहर के अन्य संगठनों ने भी शहर से दूर न्यायालय भवन बनाने के प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज कराई है। यह मामला जनहित से जुड़ा है, इसलिए इसमें जनभावनाओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर से चर्चा कर न्यायालय भवन के लिए भूमि की आवश्यकता होने पर वर्तमान भवन के आसपास की भूमि आवंटन कराने के निर्देश दिए।  श्री काश्यप से आश्वासन मिलने पर अभिभाषकों में हर्ष छा गया। अध्यक्ष श्री पंवार एवं सचिव श्री जोशी ने विधायक काश्यप सहित शहर के सभी संगठनों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग मिलने की उम्मीद जताई है। इस दौरान संघ उपाध्यक्ष टीएन तिवारी, सहसचिव लोकेंद्रसिंह गेहलोत, कोषाध्यक्ष भंवरसिंह हाड़ा सहित वर्षा देवड़ा, राकेश शर्मा, योगेश अधिकारी, हेमंत शर्मा, सुनील जैन, दीपेश शर्मा, संजीवसिंह चौहान, सुरेश डांगर, सुभाष जैन, महेश मकवाना, मनीष शर्मा, मनोज जमड़ा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 410