Visitors Views 551

जवाहर व्यायामशाला के 2500 पहलवान करेंगे अपनी शस्त्रकला का हैरतअंगेज प्रदर्शन…

breaking रतलाम

अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर आकर्षक झांकी निकलेगा भव्य अखाडा…

रतलाम । प्रकाश तंवर

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रत्नपुरी रतलाम की गौरवशाली धार्मिक परंपरा का निर्वाहन करते हुए नगर की प्रसिद्ध जवाहर व्यायामशाला द्वारा अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर आकर्षक एवं भव्य झांकी, विशाल अखाड़े  के चल समारोह के साथ निकाली जा रही है| चल समारोह में जवाहर व्यायामशाला के करीब 2500 पहलवान अपनी शस्त्रकला और अद्भुत शारीरिक दक्षताओं से परिपूर्ण हैरतअंगेज प्रदर्शन करेंगे |

22 वर्ष पूर्व रतलाम की जीवन रेखा श्री सज्जन मिल के अचानक बंद हो जाने से सज्जन में द्वारा निकलने बंद हो गई थी| इससे रतलाम की धर्मप्रेमी जनता एकदम निराश हो गई थी| लेकिन इस निराशा को दूर करने का बीड़ा पूर्व रतलाम  केसरी एवं जवाहर व्यायामशाला के संरक्षक तथा युवा पहलवानों के आदर्श और गरीबों के मसीहा कुश्ती जगत के महान सितारे स्वर्गीय श्री नारायण पहलवान ने उठाया था| उन्हीं की प्रेरणा व अथक प्रयासों से यह परंपरा आज भी उसी उत्साह व जोश के साथ निरंतर जारी है गौर आगे भी जारी रहेगी| इस बार जवाहर व्यायामशाला द्वारा जो  झांकी में दृश्य दर्शाए गए हैं| इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र झांकी का दृश्य जिसमें भगवान शंकर द्वारा वीरभद्र का रूप धारण कर राजा दक्ष का वध करते हुए दर्शाया गया है, जबकि झांकी के दूसरे भाग में सती माता को सती होते हुए दर्शाया गया है| जो दर्शकों को काफी मोहित और आकर्षित करेगा| जवाहर व्यायामशाला की झांकी तथा अखाड़े का नेतृत्व जवाहर व्यायामशाला के संचालक वैभव जाट, अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान करेंगे | व्यामशाला के पहलवान का मार्गदर्शन व्यामशाला के खलीफा बसंत पहलवान, सचिव राजीव रावत, मनोहर राठौर पहलवान, श्रीनिवास जाधव, सत्यदेव मलिक, ईश्वर बाबा, जगदीश भाई, बाबू भाई चेन, शंकर चूहा पहलवान,  कैलाश व्यास, योगेश व्यास, नारायण तिवारी, कालू पहलवान करेंगे| साथ ही युवा पहलवानगण कालू उस्ताद, बलवीर सिंह सोढ़ी, भगवती शर्मा, मनीष शर्मा, अजय चौहान, कैलाश भाई, गोपाल राठौड़, रफीक भाई, सत्तू भाई, गोविंद तलोसिया, ताराचंद, देव शंकर पांडे, विशाल व्यास, विशाल भाई के नेतृत्व में अपनी शस्त्र कला को हथियारों के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 551