Visitors Views 392

कांग्रेस की एकजुटता से ही सत्ता हासिल हो सकता है

breaking रतलाम

रतलाम। प्रकाश तंवर

मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जावरा आम सभा में भाजपा को आढ़े हाथों लिया, और प्रदेश के सीएम को घेरा। नियत समय से विलंब से  सभा स्थल पहुंचे सिंधिया ने मंच से किसानों की दुखती रग पर हाथ धरते हुए केहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार काबीज होगी तो किसानों को अपनी उपज का नगद भुगतान किया जाएगा। स्मरण रहे प्रदेश ही नही पूरे देश में मोदी जी के डिजिटल भारत में देश का किसानसमाज ठगा रहा है बुजुर्गों किसानों को एंड्रॉइड मोबाइल चलाना नहीं आता है वह पे-टीएम, ई-वॉलेट, ई-कॉमर्स अर्थात देश का किसान भारतीय मुद्रा का लेन- देन आपस में आमने-सामने क्रेता-विक्रेता से करता है। देशवासी अपने जेब में पर्स रखता है रुपए रखने के लिए, और किसी भी प्रकार का वित्तीय लेनदेन के लिए सरल विकल्प ही पसंद करता आया है। ऐसे में देश में वर्तमान में इंटरनेट के जरिए सभी देशवासियों को जोड़ना अनिवार्यरूप से यह सही नहीं है। आज देश वासियों के करोड़ों रुपए की चोरी सरकार नहीं पकड़ पा रही है, देश में ऐसे संसाधन नहीं है कि जो ऑनलाइन शॉपिंग करने तथा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने पर देशवासियों के धन की सुरक्षा कर सके। आए दिन देश में लाखों लोगों के अकाउंट हैक हो रहे हैं लेकिन फरियादी को केवल आश्वासन मात्र ही मिलता है। हमारा देश विकासशील राष्ट्र है ना कि विकसित ! देश में आज भी बहुतायत में देशवासी सामान्य शिक्षा तक ही सीमित है। ऐसे में कई बार इंटरनेट की सुविधा देशवासियों के सामने दुविधा बन जाती है। आज देश प्रदेश के हर एक तपके के लोगों की अपनी परेशानियाँ हैं बेरोजगारो की संख्या के हिसाब से रोजगार नहीं है सत्ताधारी चुनावी वर्ष में घोषणावीर बने हुए हैं। मतदाता मौन  है! लेकिन प्रकृति का नियम है परिवर्तन ! प्रदेश में कांग्रेस की एकजुटता से ही सत्ता का सिंहासन संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 392