वाह भई वाह ! आचार संहिता में भी भाजपा के सरपंच साहब की ऐसी दादागिरी, पुलिस के साथ मीडियाकर्मियों को भी धमकाया..

जनवकालत न्यूज/रतलाम यातायात पुलिस द्वारा दो बत्ती चौराहे पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने वहां से गुजर रही एक काले रंग की कार को रोका। यह कार बिलपांक के सरपंच श्रवण पाटीदार की थी। इस कार पर नम्बर प्लेट के उपर बडे अक्षरों में सरपंच बिलपांक लिखी हुई एक बडी नेमप्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने जब इस नेमप्लेट को हटाने को कहा तो भाजपा नेता सरपंच श्रवण पाटीदार आगबबूला हो गए और पुलिसकर्मियों को धमकाने लगे। उन्होने पुलिसवालों को कहा कि कलेक्टर साहब जैसे का ट्रांसर हो सकता है, तो तुम क्या चीज हो? श्री पाटीदार ने कहा चुनाव के बाद जब हमारी सरकार आ जाएगी,तो “एक एक को देख लेंगे”।

WhatsApp Image 2023 10 12 at 9.14.42 PM

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही पुलिस और प्रशासन नियमों को लेकर सख्ती दिखाने लगा है। वाहनों पर नम्बरों के अलावा अन्य प्रकार की नेमप्लेट इत्यादि को हटाया जा रहा है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जब सरपंच लिखी प्लेट को हटाया तो श्री पाटीदार यह प्लेट अपने साथ ले जाने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हे ऐसा करने से रोकते हुए बताया कि नियमानुसार इस प्लेट को जब्त किया जाएगा और उन्हे इसका जुर्माना भी भरना पडेगा। इस पर श्री पाटीदार की वहां मौजूद पुलिस अधिकारी यातायात सूबेदार अनोखी लाल परमार से जमकर बहस हुई। श्री पाटीदार ने पुलिस अधिकारी श्री परमार की बात अपने किसी वरिष्ठ नेता से भी करवाई,लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और आखिरकार उन्हे पांच सौ रुपए की रसीद कटवाना पडी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कुछ मीडीयाकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। जब मीडीयाकर्मी इस घटनाक्रम का विडियो बना रहे थे,तो श्री पाटीदार ने मीडीयाकर्मियों को भी धमकाया। उन्होने कहा कि सरकार बनने के बाद वे सबका हिसाब बराबर कर लेंगे।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.