
जनवकालत न्यूज/ बुदनी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गृहक्षेत्र बुदनी का एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें उन्होंने एमपी में जारी जी20 सम्मेलन के साथ ही क्लाइमेट चेंज एवं ग्लोबल वार्मिंग पर कही गई उनकी बातों को लेकर उन्हीं के गृहक्षेत्र में ही माँ नर्मदा में अवैध खनन के साथ ही माफियाओं द्वारा किए जा रहे कब्जे को लेकर इस तरह की भाषा का उपयोग किया है। उन्होंने जो लिखा है वह इस प्रकार है-


शिव’राज का दोहरा चरित्र देखिए :-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक तरफ G20 के मंच पर क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं लेकिन उनके गृहक्षेत्र बुदनी में ही माँ नर्मदा में अवैध खनन हो रहा है और हजारों एकड़ वनभूमि पर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है।
“शर्म करो शवराज”
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे-
शिव'राज का दोहरा चरित्र देखिए :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक तरफ G20 के मंच पर क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं लेकिन उनके गृहक्षेत्र बुदनी में ही माँ नर्मदा में अवैध खनन हो रहा है और हजारों एकड़ वनभूमि पर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है।
"शर्म करो शवराज" pic.twitter.com/NAISH1J68O
— MP Congress (@INCMP) January 17, 2023