
रतलाम/जनवकालत न्यूज। उम्मीद यूथ फाउंडेशन रतलाम मुस्लिम समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह करने जा रहा है। इसके लिए 10th, 12th पास विद्यार्थी अपनी अंक सूची की छाया प्रति एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी सिटी वॉक शूज शहर सराय मस्जिद के सामने जमा करवा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम दिनांक 3 जुलाई 2024 है तथा संपूर्ण जानकारी के लिए शेख अजहरूद्दीन मोबाइल नंबर- 7869292227, शेख़ कजरूद्दीन 8982892186, शाहिद कुरेशी 7089057831, जुबेर उद्दीन 9827586060 से मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं। मुस्लिम समाज के विद्यार्थी जिन्होंने एमपी बोर्ड या सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा में कम से कम 80% या उससे अधिक अंक लाए हो उनका हौसला अफजाई कर इस्तकबाल किया जाएगा।