धर्म प्रचारक बनने से पहले धर्म की वास्तविकता को समझना जरूरी है – कथावाचक पं. हितेंद्र जोशी

रतलाम/जनवकालत न्यूज। शिव हनुमान मंदिर नर्सिंग कॉलेज के सामने ग्राम बंजली में विगत 7 अगस्त 2024 से शिव रामायण पाठ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। कथावाचक पंडित हितेंद्र जोशी के श्रीमुख से शिव रामायण के अति सूक्ष्म दृष्टांत को धर्म प्राण जनता के समक्ष सरल भाषा में अभिव्यक्त किया जा रहा है।
14 अगस्त तक चलने वाली कथा में पंडित जोशी ने कहा कि धर्म प्रचारक बनने से पहले धर्म की वास्तविकता को समझना जरूरी है। पंडित जोशी जहां एक और आध्यात्मिक पहलू को उजागर कर रहे, वहीं वैज्ञानिक बिंदुओं को भी सिलसिलेवार लोगों को समझा रहे हैं। पंडित जोशी ने कहा कि देवता और मनुष्य के बीच की कड़ी नाग है सांप और नाग में अंतर बताते हुए धर्म सभा में कई उदाहरण प्रस्तुत किया वैसे ही वीर की व्याख्या करते हुए सत्य का आलिंगन करने वाले वीर तेजाजी के चरित्र पर प्रकाश डाला। पंडित जी ने बताया की ध्यान एवं योग के द्वारा मनुष्य अपने मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में सफल होते हैं।


कथा में विशेष रूप से कश्मीरी पंडित बाबू भैया एवं ज्योतिषाचार्य पंडित संजय शिवशंकर दवे का स्वागत किया गया। श्री विधा उपासक वीरेंद्र रावल, आयुर्वेद आचार्य मनीष शर्मा, समाजसेवी मोहन शर्मा, गोयल साहब आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कथा में संगीत एवं सुमधुर भजनो की प्रस्तुति भजन गायक लोकेश पुरोहित की टीम द्वारा दी जा रही हैं। शिव रामायण पाठ के इस सफल आयोजन में प्रति वर्षानुसार ग्राम बंजली की महिला मंडल एवं धर्मप्रेमी जनता के विशेष सहयोग रहा।