रतलाम का सर्वानंद बाजार लाया ऑफरो की बाहर, इस दीपावली मनाए खुशियां अपार…दीपोत्सव की खुशियां करना है दोगुनी तो यहां से लें बेहतर और किफायती सामान…

अब जीएसटी रेट कम होने के साथ ही 68 प्रतिशत तक डिस्काउंट का भी उठाये फायदा…

sarvanand bajar

रतलाम/जनवकालत न्यूज़। अब दीपोत्सव की खुशियां आपको दोगुनी करनी है खरीददारी के लिए दौड़ लगा दीजिए न्यू रोड स्थित सर्वानंद बाजार पर। क्योंकि सर्वानंद बाजार में अब 68 प्रतिशत तक जीएसटी रेट कम होने के फायदे के साथ ही बाजार के डिस्काउंट का भी फायदा मिलने वाला है। क्रॉकरी, ड्राई फ्रूट्स, फर्नीचर, बर्तन सहित कई सारा सामान बेहतर और किफायती दामों में मिल रहा है। करीब 70 फीसदी तक की आकर्षक छूट का ऑफर रतलाम वासियों को यहां लुभाएगा। गुणवत्ता पर आपके भरोसे की वजह से सर्वानंद बाजार अन्य बाजारों में से खास बन चुका है।

ग्राहकों का यही भरोसा सर्वानंद बाजार की पूरी टीम का संबल है। इस त्योहारी सीजन पर यहां चल रहे ऑफर और छूट का लाभ आप दीपावली के बाद तक भी ले सकते हैं। तो बिना सोचे त्योहार का आनंद दो गुना करना है तो फिर फटाक से पहुंच जाइए सर्वानंद बाजार से खरीददारी करने।

एक ही छत के नीचे आपका घर संसार –

रतलाम में एक ही छत के नीचे आपके घर और जीवन की उपयोगी वस्तुओं को उपलब्ध कराने के अलावा सुपर मार्केट की अवधारणा से सबसे पहले परिचित करवाने का श्रेय सर्वानंद बाजार को जाता है। ‘ग्राहकों की सेवा परम लक्ष्य’ को लेकर सर्वानंद बाजार विगत 49 वर्षों से ग्राहकों के भरोसे की कसौटी पर खरा उतर रहा है। इस त्योहारी सीजन के लिए भी यहां ग्राहकों की हर छोटी-बड़ी जरूरत की वस्तुओं की उपलब्धता का ख्याल रखा गया है। ग्रोसरी हो, बर्तन हों या फिर फर्नीचर, सबकुछ एक ही परिसर में उपलब्ध होने से ग्राहकों को कहीं भटकना नहीं पड़ता।

गुणवत्ता के मामले में नहीं समझौता-

सर्वानंद बाजार प्रबंधन का दावा है कि यहां वस्तुएं काफी किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। त्योहारी सीजन के चलते वस्तुएं 5 से लेकर 70 फीसदी तक की भारी छूट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। कीमतों में कमी के बावजूद गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाता है। अभी कई वस्तुओं पर एक पर एक फ्री का ऑफर भी कर रहा है।
त्योहारों की पहली जरूरत यहां उपलब्ध है जैसे ड्राई फ्रूट्स,अखरोट, अमूल घी, नमकीन और मुखवास। स्टील व तांबे के बर्तन, क्रॉकरी, लगेजेस, प्लास्टिक आइटम्स व एप्लायंसेस की सबसे विशाल रेंज यहां उपलब्ध है। आप यहां से अग्रवाल, 420 और बिकानो की सोन पपड़ी, बिकाने के बेसन लड्डू, बर्फी के साथ ही विभिन्न प्रकार के बॉडी लोशन, शैंपू, चॉकलेट, नारियल तेल, शहद और डीयो एक खरीदने पर एक फ्री पा सकते हैं। वहीं बाय वन गेट वन फ्री के भी ऑफर है।

sarvanand bajar 1

एक्सचेंज ऑफर के साथ भारी डिस्काउंट भी-

सर्वानंद बाजार पर आपको एक्सचेंज ऑफर के साथ भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। पुराना गैस चूल्हा लाने पर यहां आपको ₹2000 तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। यहां पहुंचकर आप अपना पुराना मिक्सर ग्राइंडर और कुकर के बदले नया समान ले सकते है वह भी भारी डिस्काउंट के साथ।

अधिक खरीदारी पर मिलेंगे गिफ्ट और डिस्क्रेंट-

सर्वानंद बाजार से अधिक खरीदारी करने पर आपको काफी हद तक फायदा मिल सकता है। ₹3000 तक की खरीदारी करने पर डेढ़ सौ रुपए की एक स्टेक्स बकेट आपको मुफ्त दी जाएगी वहीं 5 हजार रुपए की खरीदारी करने पर एक सीटैक्स स्टूल मुफ्त मिलेगा। 10 हजार की खरीदारी पर एक स्टेप स्टूल गिफ्ट में मिलने वाला है। साथ ही कैशबैक और डिस्काउंट भी दिए जा रहे है।

ड्राय फ्रूट्स के मामले में सिर्फ सर्वानंद बाजार-

सर्वानंद बाजार ड्राय फ्रूट की अन्य दुकानों और बाजारों की अपेक्षा कहीं ज्यादा भरोसेमंद है। यहां के ड्रायफ्रूट की गुणवत्ता नंबर-1 है, ऐसा हम नहीं बल्कि यहां से खरीददारी करने वाले ग्राहक कहते हैं। गारंटी वाला फर्नीचर और होलसेल रेट पर स्टील के बर्तन भी सर्वानंद बाजार में सीटेक्स कंपनी के मोल्डेड फर्नीचर पर दो साल की गारंटी पा सकते हैं। वहीं स्टील के बर्तन तो होलसेल रेट पर ही मिल जाएंगे। वुडन मंदिर, ट्रॉली बैग, फोल्डिंग अलमारी भी किफायती रेंज पर उपलब्ध हैं। कुकर, गैस चूल्हे, मिक्सर आदि पर तो एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। यानी आप अपनी इन पुरानी वस्तुओं के बदले नए खरीद सकते हैं और छूट पा सकते हैं। सर्वानंद बाजार में इस सेगमेंट की 51 से भी ज्यादा वैरायटी वह भी 5 साल की गारंटी के साथ खरीद सकते हैं।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also