ग्रामीण प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी ने भाजपा सरकार को घेरा, स्थानीय लोगों की जानी पीड़ा…

सरकार ने औद्योगिक निवेश क्षेत्र का विरोध करने पर जेल पहुंचाया, 19 लोगों पर झूठी FIR की – डॉ. अभय ओहरी

रतलाम।जनवकालत न्यूज

ग्रामीण प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी ने जामथुन, इसरथुनी डेलनपुर सहित 24 गांवों में अपना जनसंपर्क किया। इस दौरान चौपाल बैठकों का दौर भी चला। बैठक में ग्रामीणों ने डॉ. ओहरी से चर्चा करते हुए अपनी समस्याएं सुनाई। लोगों ने भाजपा विधायक दिलीप मकवाना के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितताओं को बताया। गांवों में पानी से लेकर सड़क तक कि अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश देखा गया।

डॉ ओहरी ने भाजपा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कहा की हम समाज के लिए हमेशा खड़े थे और खड़े रहेंगे। सरकार ने जुलवानिया, रामपुरिया, पलसोड़ी, नन्दलई, जामथुन, बिबड़ोद और सरवनी को मिलाकर औद्योगिक निवेश क्षेत्र बनाया। इसमें सरकार आदिवासियों के साथ अन्य किसानों की जमीन भी अधिग्रहण करने में लगी थी। हमने आप लोगों के साथ मिलकर जब इसका विरोध किया तो सरकार ने 19 लोगों पर धराड़ में झूठी एफआईआर करवाई। तब से आज तक भाजपा की सरकार हमारे पीछे पड़ी है। मगर सरकार की इन दमनकारी नीतियों से हम डरने वाले नहीं। पंचायत चुनाव में जयस ने अपना परचम लहराया था अब बारी विधानसभा की है। और इस बार ऑटो रिक्शा का बटन दबाकर आप सभी यह जरूर बताएंगे कि हमे बदलाव चाहिए। कांग्रेस ने बाहरी को मैदान में उतारा है, जिसे हमारे ग्रामीणों की समस्या से कोई लेना देना नहीं। अच्छी शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.