रतलाम के अमृत गार्डन में मिलेगा मेट्रो सिटी की शादी का अहसास…

amrit gardan 3

रतलाम/जनवकालत न्यूज। रतलाम के अमृत गार्डन में अब मेट्रो सिटी जैसी शाही शादी का अनुभव मिलेगा। शहरवासियों के लिए ‘इल्लुजन साउंड प्रूफ’ डीजे हॉल की सौगात दी जा रही है। अमृत गार्डन शुरू से ही अपने ग्राहकों की सुविधाओं और कम खर्च को ध्यान में रखते हुए हर साल नई सोच के साथ आगे बढ़ता रहा है। इस बार यह सभी सुविधाओं से सुसज्जित इल्लूजन साउंड प्रूफ डीजे हॉल लेकर आया है। इस हॉल में डीजे जॉकी, डिस्क लाइटिंग, लेजर लाइट्स, साउंड और स्मोक मशीन की व्यवस्था के साथ शादी के डांस प्रोग्राम में मेट्रो सिटी की झलक महसूस की जा सकेगी। रतलाम बरबड़ रोड स्थित अमृत गार्डन समय के हिसाब से नए स्वरूप में शहर का प्रसिद्ध मैरिज गार्डन बन चुका है। किफायती पैकेज और ग्राहकों के विश्वास ने इसे खास पहचान दी है। शादी, विवाह या अन्य मांगलिक कार्यों के लिए यहां हर सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।

amrit gardan

फेरों के लिए ट्रेडिशनल लुक में मण्डप हॉल-

अमृत गार्डन में ट्रेडिशनल लुक में एसी मण्डप हॉल तैयार किया गया है, जो नवविवाहित जोड़े को विवाह के फेरों में राजशाही अनुभव कराता है। इस हॉल में 100 अतिथियों के बैठने की सुविधा भी शाही अंदाज में की गई है।

amrit gardan 1

अमृत गार्डन की विशेषताएं-

यहां दुल्हन के लिए ब्यूटी पार्लर रूम की विशेष सुविधा उपलब्ध है। साथ ही 80 एसी रूम, 5 लग्जरी सुईट, सेंट्रल एसी बैंक्वेट हॉल, फायर सिस्टम, वाई-फाई जोन, सबसे बड़ी पार्किंग व्यवस्था और 10 हजार वर्गफीट का वाटरप्रूफ पंडाल इसकी खासियत है।

amrit gardan 2


नया साउंड प्रूफ डीजे हॉल तैयार-

संचालक ललित दख और अपल दख के अनुसार, ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार नया साउंड प्रूफ डीजे हॉल तैयार किया गया है। आधुनिक सुविधाओं और आकर्षक लुक के साथ अमृत गार्डन हर साल नई सौगात लेकर आता है। अब रतलामवासियों को मेट्रो सिटी की शादी का अहसास यहीं अमृत गार्डन में मिलेगा।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also