इंदौर से लाई जाएगी मातारानी की 14 फिट ऊंची मूर्ति रहेगी शहर में आकर्षण का केंद्र…

रतलाम/जनवकालत न्यूज। युवा संघर्ष समिति इंद्रलोक नगर द्वारा निरन्तर 32 वें वर्ष नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इंद्रलोक नगर में यह आयोजन 1993 में प्रारंभ किया गया। नवरात्रि महोत्सव आज रतलाम शहर की एक विशिष्ट पहचान बन चुका है। इंद्रलोक नगर का यह आयोजन न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे शहर में अपनी अलग छाप बना चुका है।

वर्ष 2025 में यह आयोजन 32 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 32 वर्षों से इस आयोजन का आकर्षण का केंद्र माता रानी की मूर्ति रही है इस वर्ष भी मातारानी की मिट्टी की भव्य मूर्ति विशेष रूप से इंदौर से लाई जाएगी। यह मूर्ति शहर की सबसे बड़ी मूर्ति होगी, जिसकी ऊंचाई 14 फिट और चौड़ाई 10 फिट रहेगी।

समिति द्वारा जानकारी दी गई कि 22 सितंबर सोमवार को शाम 6 बजे भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर जवाहर नगर होते हुए इंद्रलोक नगर मेन रोड से गुजरते हुए इंद्रलोक नगर गरबा प्रांगण पर संपन्न होगा। इसके बाद घट स्थापना की जाएगी और रात्रि में गरबा रास का आयोजन होगा। अब तक लगभग 1000 गरबा रास करने वाली बालिकाओं को टोकन का वितरण किया गया है।
युवा संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रियेश छाजेड़ एवं समिति सदस्य कमलेश जाट, रवि कश्यप, नीरज सिंह, प्रवीण नागर, हर्ष शर्मा, प्रकाश केवलानी, गौरव दरयानी, चेतन ओहरी, राहुल राव, अजय व प्रणय शर्मा ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने और आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।