रतलाम स्नूकर बॉल चैंपियनशिप का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न…

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई उत्कृष्टर खेल कौशल की छटा…

snooker game

रतलाम/जनवकालत न्यूज। स्व. श्री आजाद मावावाला की स्मृति में स्नूकर बॉल चैंपियनशिप का आयोजन थंडेल क्यू बॉल स्नूकर क्लब 93, धानमंडी पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश सहित अन्य राज्यों के करीब 70 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास और स्नूकर जैसे बौद्धिक खेल को प्रोत्साहित करना था। मैचों के दौरान खिलाड़ियों ने बेहतरीन रणनीति और कौशल का परिचय दिया, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह बना रहा। फाइनल मुकाबले में इंदौर के केतन चावला ने भोपाल के पीयूष कुशवाह को 5-1 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। आयोजन में विजेताओं को ट्रॉफी और सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

आयोजक दीपेश नागर ने बताया कि इस प्रकार की चैंपियनशिप के माध्यम से रतलाम में खेल गतिविधियों को नई ऊर्जा मिली और स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।​ चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर इंदौर के केतन चावला द्वितीय भोपाल के पीयूष कुशवाह एवं तृतीय रतलाम के मो. हुसैन खान रहे।

स्नूकर बॉल चैंपियनशिप के निर्णायक पलों में कुछ खास घटनाएं प्रमुख रहीं। फाइनल मैच में कट्टर प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जहां दोनों शीर्ष खिलाड़ी अपने बेहतरीन शॉट और रणनीति के साथ आमने-सामने थे। एक निर्णायक पल तब आया जब विजेता खिलाड़ी ने कठिन स्थिति में भी सटीक शॉट लगाकर अपने विरोधी पर दबाव बनाया। इस शॉट ने मैच का रुख बदला और खेल का माहौल पूरी तरह बदल गया। इसके बाद विजेता ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए निर्णायक फ्रेम अपने नाम किया। इस तरह के जोशीले मुकाबले और रणनीति के कारण यह चैंपियनशिप यादगार बनी।

https://www.kamakshiweb.com/