नकली नोट देने वाला सरगना गगन नागदे इंदौर से गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी…

रतलाम/जनवकालत न्यूज। रतलाम की दीनदयाल नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नकली नोट चलाने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सौ रुपए के 20 नकली नोट जब्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दो युवकों द्वारा बाजार में नकली नोट चलाने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने इन युवकों को वन विभाग के पास घेराबंदी कर पकड़ा। युवकों ने अपने नाम अंकीत पिता अभय राजुल उम्र 40 वर्ष निवासी मुखर्जी नगर थाना औ. क्षे. रतलाम और वासुदेव पिता अभय कुमार राजुल उम्र 35 वर्ष मुखर्जी नगर थाना औ. क्षे. रतलाम का होना बताया। दोनों आरोपी भाई है।
तलाशी में मिले 100 – 100 के नकली नोट –
तलाशी में अंकित के पास से 100-100 के 11 नोट निकले, वहीं वासुदेव के पास से 100-100 के 09 नोट निकले। पुलिस के अनुसार सभी नोट जांच में नकली पाए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर बीएनएस धारा 179, 180, 182 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंदौर से पकड़ाया मास्टरमाइंड-
एसपी अमित कुमार ने घटना की गंभीरता के दृष्टिगत सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया, थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक मनीष डाबर को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी दीनदयाल नगर मनीष डाबर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाए गए एवं नकली नोट चलाने वाली गैंग पर कार्यवाही हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया।गठित की गई टीमों द्वारा आरोपियों से पुछताछ में एक अन्य आरोपी गगन पिता विनोद नागदे उम्र 40 वर्ष निवासी 105 साहिल एवेन्यू बंगाली चौराहा थाना खजराना इंदौर से नकली नोट लाने के बारे में बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी गगन नागदे को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाकर पुछताछ जारी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
उक्त मामले में निरीक्षक मनीष डावर थाना प्रभारी दीनदयाल नगर, उपनिरीक्षक राकेश मेहरा, उपनिरीक्षक भगवानसिंह राठौर, जितेन्द्र सिंह, संदीप कुमावत, टीकमसिंह, आशिक मंसुरी, नरेन्द्र, सुनिल डावर , मकन सिंह, दीपक सिंह, धीरज यादव प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।