जनवकालत न्यूज़/रतलाम |
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टीम एवं नेहरू युवा केंद्र रतलाम के संयुक्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान कलेक्टर द्वारा जनसेवा मित्रों से चर्चा की गई एवं उनसे स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया गया।



कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री डा. वाई के मिश्रा जी (प्राचार्य महोदय), श्री डा. एस.एस.मौर्य जी (विभाग प्रमुख) शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री मयंक पांडेय (सीएम फैलो,जन सेवा मित्र), सुश्री अनन्या जी (निपुण प्रोफेशनल) रहे । कार्यक्रम में कलेक्टर श्री लाक्षाकार को श्री सौरभ श्रीवास्तव व श्री मयंक पांडेय द्वारा मोमेंटो भेट कर आभार प्रकट किया गया।