33 मेडल के साथ रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन ने मध्यप्रदेश में लहराया जीत का परचम…

1001087902

रतलाम/जबलपुर/जनवकालत न्यूज। 12 वी गन फॉर ग्लोरी मप्र स्टेट शूटिंग कॉम्पिटिशन 2025 जबलपुर में दिनांक 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक संपन्न हुई जिसमें रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के रणवीर मेव और आईरा खान ने इंडिविजुअल 4—4 मेडल लेकर राइफल और पिस्टल केटेगिरी में राज्य स्तरीय सर्वाधिक मेडल अपने नाम किए।एयर राइफल issf में रणवीर मेव ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर पदक प्राप्त किए, वैदिक टांक ने सब यूथ कैटेगरी में रजत पदक प्राप्त किया। रणवीर, वैदिक और आरिश की टीम ने यूथ कैटेगरी में गोल्ड मेडल व जूनियर में सिल्वर मेडल, रणवीर, आरिश खान और आयुष गौड की टीम ने सीनियर राइफल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

NR एयर राइफल में सौम्य पूनिया, मनन व्यास और आदेश कल्याण की टीम ने यूथ मेन में ब्रॉन्ज मेडल, आदित्य सिंह राठौर, साहित्य प्रताप सिंह सोनगरा और मनन व्यास की टीम ने जूनियर मेन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पिस्टल केटेगिरी में आईरा खान, नित्या खंडेलवाल और जियाना ठक्कर ने यूथ विमेन टीम में गोल्ड मेडल, आईरा खान, नित्या खंडेलवाल और देवश्री वाघेला की टीम ने जूनियर विमेन में सिल्वर मेडल व सीनियर विमेन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। रोम जाट, प्रभात चौहान और प्रणव नरूका की टीम ने जूनियर पिस्टल टीम में तीसरा स्थान प्राप्त किया।राइफल केटेगिरी में नमन धमनियां, मानस अग्रवाल, धैर्य नेका ने प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। सोनम जाटव व शनाया ठक्कर ने पिस्टल में प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।

रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के बच्चों की सफलता पर कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने सभी विजेताओं को बधाई दी, साथ ही संस्था के सचिव व अंतरराष्ट्रीय कोच उमंग पोरवाल, राइफल कोच मोहितराज सांखला, पिस्टल कोच डोली, न्यूट्रिशनिस्ट डॉ दिव्या पोरवाल, एडिशनल एसपी राकेश खाका ने शूटर्स को निरंतर ऐसे ही मेहनत कर रतलाम का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also