रतलाम।जनवकालत न्यूज़
नवरात्रि उत्सव के शुभारंभ अवसर पर रतलाम के कलाकारों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर श्याम रास भजन रिलीज किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजित जैन और जलज शर्मा रहे। भजन के गीतकार आशीष दशोत्तर और संगीतकार अशफ़ाक जावेदी हैं। आवाज़ युवा गायक नयन सुभेदार की है। गीत की रिकार्डिंग अशोक चौहान के गरिमा स्टुडियो पर हुई है। भजन की एडिटिंग भावेश चौहान ने की हैं।

