रतलाम | जनवकालत न्यूज़
आगामी विधान सभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई है। शहर में जहाँ पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है वही एमपी राजस्थान सीमा चेक पोस्ट पर भी जांच के लिए चेकपोस्ट बनाकर आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही हैं। जिसमे पुलिस को मादक पदार्थ 52 किलो ग्राम डोडाचूरा के साथ कार जब्त करने में बड़ी सफलता मिली है।


पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश राजस्थान सीमा पर ग्राम अमरपुराकला में चैक पोस्ट लगाई गई। विगत दिवस मंगलवार को चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग कि कार GJ03-JC-5954 बरखेडा कि तरफ से आती दिखी जो चैक पोस्ट के पास आते कार रोकने पर चालक द्वारा कार को हडबडाहट मे वापस पलटा लिया। जिस पर चालक को रोकने का प्रयास किया परन्तु कार नही रुकी व ड्राइवर कार को लापरवाही पुर्वक भगा कर ले गया। आगे जाकर देखा तो कार रोड किनारे बने कि.मी. के पत्थर से टकराकर रुकी हुई थी। फिर पास जाकर देखा तो कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर कार मे कोई चालक नही था जो कार छोड कर खड़ी फसल का फायदा उठा कर भाग गये थे।
हुंडई कम्पनी की आई 20 सफेद रंग की कार के अन्दर चार काले बोरे भरे हुवे रखे थे जिसमे प्लास्टिक के बोरो मे डोडाचुरा पदार्थ भरा हुआ पाया गया। कुल चार बोरे डोडाचुरा का वजन लगभग 52 किलो ग्राम होना पाया गया। पुलिस ने आई 20 कार के अज्ञात चालक का कृत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से कुल वजन 52 किलो ग्राम किमती करीबन 78000/-. रुपये व कार को विधिवत रूप से जप्त किया। थाना रावटी पर अप.क्र.443 / 23 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। प्रकरण में कार के अज्ञात चालक तथा अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत की तलाश जारी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रावटी प्रकाश गाडरिया, उनि रामसिंह खपेड़, कार्य. सउनि धनीराम पाल, कार्य. प्रआर. 706 आतिष कुमार धानक, कार्य. प्रआर. 690 जगदीश डाबे, आर.475 महेश मैडा आदि एवं थाना रावटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।