जनता का सेवक हूँ, जनता की सेवा करूँगा, मिलेगा सेवा का अवसर तो नही लूंगा निगम से कोई सुविधा का लाभ- मयंक जाट  

जनवकालत न्यूज़। प्रकाश तंवर

कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से पोस्ट कर वचन दिया कि मैं रतलाम की जनता के सामने नतमस्तक होकर यह सार्वजनिक वचन देता हूँ कि यदि आप मुझे महापौर पद के लिए सेवा का अवसर देते है तो मैं न कोई भत्ता लूँगा, न कोई वेतन लूंगा और न ही कोई सरकारी सुविधा लूँगा। सामान्य जन की तरह ही कर्तव्य पथ पर चलूंगा।
कांग्रेस प्रत्याशी की इस घोषणा का आमजन ने स्वागत किया है। सोशियल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद के युवाओ सहित आम जन ने बहुत सराहा हैं।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also