ध्यान के माध्यम से आंतरिक शांति और मानसिक तनाव होता हैं समाप्त…

रतलाम/जनवकालत न्यूज/राजपाल सिंह कछावा। संयुक्त महासभा द्वारा घोषित विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर हम सभी ध्यान के माध्यम से आंतरिक शांति, वैश्विक एकता, मानसिक स्वास्थ्य तथा अपने जीवन में संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कर सकते है इसी कड़ी में विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर 2024 के मौके पर सहज योग ध्यान केंद्र रतलाम द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों एवं छात्रावास में ध्यान का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम मे शासकीय कन्या परिसर सागोद रोड, महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठारीवास, दिल्ली पब्लिक स्कूल रतलाम, सी एम राइस बालक विद्यालय रावटी ,बालक छात्रावास रावटी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुनेरा एवं अनेक स्थानों पर ध्यान का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैकड़ो विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा ध्यान एवं आत्म साक्षात्कार प्राप्त किया गया।


जिला सर्कल जेल रतलाम मैं भी कैदीयों एवं जेल प्रहरियों के लिए ध्यान एवं आत्मसाक्षात्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में सहज योग जिला समन्वयक शंकर लाल बर्मन, महेंद्र व्यास, ब्रजराज सिंह सिसोदिया, मंगल सिंह सिसोदिया, पुष्कर पाटीदार, सहजयोग युवा शक्ति समन्वयक पीयूष व्यास, हर्षित भाटिया, हिम्मत मालवीय, हर्ष ठाकुर, आकाश मालवीय, गौतम मालवीय, श्रीमती शुभ्रा आचार्य ,चंदा सोनी एवं मीनाक्षी ठाकुर, सुश्री जया सरोज आदि उपस्थित थे।