Visitors Views 1733

आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया, औषधि प्रदान की

breaking रतलाम

रतलाम। जनवकालत

सुशासन सप्ताह के अवसर पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन 25 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक लायंस हाल रतलाम पर किया गया।

स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवालमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़ेसमाजसेवी श्री गोविंद काकानीमानव सेवा समिति अध्यक्ष श्री मोहन मुरलीवालाजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हासहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंड्याश्री राजेश भार्गव द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शास.आयु. औष.हतनारा प्रभारी श्री अनिल मेहता ने बताया कि अतिथियों का जिला अधिकारी आयुष विभाग श्री बलराज सिंह चौहान एवं कर्मचारियों द्वारा औषधीय पौधे भेंट कर सम्मान किया गया। डॉ. आशीष राठौर द्वारा आयुर्वेदएवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सापंचकर्म विशेषज्ञमहिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खाँसीवात रोगस्त्री रोगउदर रोगअर्श रोगरक्ताल्पताहृदय रोगचर्म रोग मधुमेह आदि रोगों के 972 मरीजो को निःशुल्क औषधि प्रदान की गई। साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की 200 मरीजों की निःशुल्क जॉच की गई। देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधों तथा दैनिक जीवन मे उपयोग में आने वाले मसालों की प्रदर्शनी लगाई एवं योग करवाया गया।

उपस्थित मरीजो को आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया एवं अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों आंवलानीमतुलसीगिलोयपत्थर चट्टाआदि एवं कोरोना से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट,त्रिकटु चूर्ण,आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. इंतेख़ाब मंसूरी एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश भूरा व डॉ. रमेश कटारा थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंकित विजयावत द्वारा किया गया।

शिविर में आयुष विभाग के सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा सेवा दी गई। साथ ही महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओंसहायिकाओं एवं पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम संगठन के योगाचार्य श्री विशाल कुमार वर्माश्री नित्येन्द्र आचार्यवैदिक चिकित्सक पं. संजय शिवशंकर दवेयोगधाम संपादक श्री मिश्रीलाल सोलंकी का सराहनीय सहयोग रहा। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 1733