लोकसभा चुनाव ! कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जनसंपर्क जारी…

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

रतलाम-झाबुआ कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में रतलाम शहर कांग्रेस द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा का दौर सतत जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को डोंसीगांव, जावरा रोड, होमगार्ड कॉलोनी, में नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क कर कांग्रेस गारंटी कार्ड व पेंपलेट वितरित किए गए।

IMG 20240504 WA0003
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक डॉ. मनोज उपाध्याय, पारस दादा सकलेचा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, उप नेता प्रतिपक्ष कमरुद्दीन कछवाय, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहल काजी, पार्षद सलीम बागवान, जोएब आरिफ, शीतल सेन, राहुल दुबे, अकरम खान, कादिर अब्बासी, शंकर गिरी, निर्मल प्रजापति, संजय गिरी, विजय पंड्या लाला, विकास पालीवाल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित थे।

https://www.kamakshiweb.com/