रेलवे कॉलोनी में दिखा तेंदुआ : क्षेत्र के रहवासियों में दहशत का माहौल, घर के दरवाजे खिड़की बन्द कर घरों में दुबके लोग…

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

रतलाम की रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी तरफ रेलवे क्वार्टर के पीछे तेंदुआ नजर आने से क्षेत्र के रहवासियों में भय व्याप्त है। एक वीडियो चल रहा है जिसमें नाले के पास तेंदुआ भागता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस और वन विभाग में इस मामले की पुष्टि नहीं की है। जानकारी मिलते ही क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई।

रविवार को दोपहर से ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रतलाम के रेलवे क्वार्टर के पीछे हरियाली और नाले के मध्य तेंदुआ चलता हुआ नजर आया जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, तो वीडियो भी बना लिए और चिल्लाते रहे, वो रहा, वो रहा।

क्षेत्र के रहवासियों में भय और दहशत का माहौल-

रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में तेंदुए के घूमने की खबर से क्षेत्रीय लोगो के वीडियो की सत्यता को लेकर फोन मीडिया कर्मियों के पास भी आते रहे कि जो वीडियो चल रहा है वह सही है या गलत है। तब उन्हें बताया गया कि यह जानकारी सच है आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है। रहवासियों में भय और दहशत का माहौल है। जानकारी मिलते ही क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also