
रतलाम/इंदौर/जनवकालत न्यूज। कटारिया ज्वैलर्स अपनी समृद्ध विरासत और ग्राहकों के अटूट विश्वास को आगे बढ़ाते हुए इंदौर शहर में अपने तीसरे भव्य शोरूम का शुभारंभ 02 नवंबर 2025 रविवार को करने जा रहा है।


कटारिया ज्वैलर्स की यात्रा रतलाम के गणेश मार्केट, चांदनी चौक स्थित शोरूम से प्रारंभ हुई थी। प्रारंभ से ही ब्रांड ने ग्राहकों का विश्वास जीतने के लिए शुद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। देश में हॉलमार्क मानक लागू होने से बहुत पहले ही, कटारिया ज्वैलर्स अपनी ज्वैलरी में 92 प्रतिशत सोने की शुद्धता और गुणवत्ता के लिए जाना जाता रहा है।

ब्रांड की इस ईमानदारी और पारदर्शिता ने ग्राहकों के बीच मजबूत पहचान स्थापित की। हर खरीदारी में ग्राहकों ने पाया कि कटारिया ज्वैलर्स की ज्वैलरी शुद्धता और मूल्य के मानकों पर खरी उतरती है। इसी अटूट भरोसे के बल पर रतलाम में मध्य भारत का सबसे बड़ा, सर्वसुविधायुक्त ज्वैलरी शोरूम स्थापित किया गया।

अब यही भरोसा और परंपरा लेकर, कटारिया ज्वैलर्स इंदौर शहर में अपने तीसरे शोरूम के माध्यम से इस विरासत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प ले रहा है। नया शोरूम आधुनिक डिज़ाइन, पारंपरिक शिल्प और अत्याधुनिक सुविधाओं का सुंदर संगम होगा, जो ग्राहकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगा।
कटारिया ज्वैलर्स का यह नया पड़ाव सिर्फ विस्तार नहीं, बल्कि दशकों से कायम इस विश्वास और निष्ठा की यात्रा में एक और सुनहरा अध्याय है।
 
 Prakash Tawar
Prakash Tawar                        