नेत्रदान के प्रति आमजन की बढ़ रही जागरूकता…

रतलाम/जनवकालत न्यूज। जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े ही विरले मिलते है ऐसे ही लोगो में शहर के दो परिवारों ने आदर्श उदाहरण पेश किया पहला नेत्रदान माणक चोक निवासी हनुमान भक्त श्री रामगोपाल सोनी सुपुत्र स्व. श्री रामप्रसाद सोनी (सेठ) का हुआ रामगोपाल सोनी के निधन के पश्चात श्रीमती राखी व्यास, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती प्रीति गोयल की प्रेरणा से उनके सुपुत्र महावीर, आशुतोष सोनी ने समाज हित मे उनके दोनों अमूल्य नेत्रों का दान किया। दूसरा नेत्रदान राम रेसिडेंसी लक्ष्मी नगर निवासी धर्मनिष्ठ श्री भेरूलाल जी सेठिया का हुआ उनके निधन के पश्चात दिवेश गांधी, श्रेणिक जैन (पूर्व पार्षद आशीष नांदेचा )की प्रेरणा से पुत्र अजय सेठिया, विजय सेठिया ने उनके नेत्रदान किये दुसरो की जिंदगी में रोशनी लाने के इस पुनीत कार्य को अंजाम देने में दोनों नेत्रदान करवाने में नेत्रंम संस्था रतलाम के माध्यम से गीता भवन न्यास बड़नगर के सहयोग से डॉ जी एल दादरवाल न्यास कर्मचारी परमानंद द्वारा नेत्रदान सम्पन्न हुए।
दोनो नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, मीनू माथुर, शलभ अग्रवाल, गोपल पतरा वाला, गिरधारी लाल वर्धानी, प्रशान्त, व्यास, शीतल भंसाली मौजूद रहे।


नेत्रम संस्था के राकेश पोरवा जनक नागल, सी.ए. रितेश नागोरी, सी.ए. गौरव गांधी, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, राखी व्यास, कश्मीरा पाठक ने सोनी परिवार एवम सेठिया परिवार का आभार व्यक्त किया है।