रतलाम। जनवकालत न्यूज
कांग्रेस पार्षद दल ने एक बैठक में निर्णय लिया कि शपथ ग्रहण समारोह का जिस प्रकार से राजनीतिकरण किया जा रहा है, उसके विरोध में कांग्रेस पार्षद दल प्रथक से शपथ लेगा।
कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री अमिताभ मंडलोई, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पारस सकलेचा, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट के साथ सभी निर्वाचित पार्षद गण उपस्थित थे। बैठक में आगामी निगम अध्यक्ष के एवं अपील समिति के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।
कांग्रेस पार्षद दल की बैठक की मांग पर जिला कलेक्टर महोदय द्वारा कल दिनांक 6 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे निगम सभागृह में शपथ दिलाई जाएगी । शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधुओं से निवेदन किया है कि वह शपथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कांग्रेस पार्षद दल की बैठक की मांग पर जिला कलेक्टर द्वारा कल दिनांक 6 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे निगम सभागृह में शपथ दिलाई जाएगी। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधुओं से निवेदन किया है कि वह शपथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

