शौर्य यात्रा में शामिल होने के लिए राजपूत समाज में घर-घर दे रहे निमंत्रण

रतलाम/जनवकालत न्यूज। हिंदू वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी के 484 वें जन्मोत्सव पर निकलने वाली शौर्य यात्रा में शामिल होने के लिए समाजजनों के घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा। 9 जून को सुबह 8 बजे महलवाड़ा से शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। अलग-अलग क्षेत्र के सदस्यों की टीम घर-घर जाकर समाजजनों को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे रही।
महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति, श्री राजपूत नवयुवक मंडल, न्यास, राजपूत महिला मंडल एवं समस्त राजपूत संगठन द्वारा हिंदू वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 9 जून की सुबह 8 बजे महलवाड़ा से शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही राजपूत नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों को शामिल करने के उद्देश्य से घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। शहर में लगभग 2300 से अधिक घर समाजजन के हैं। समाज के लोगों से सपरिवार अपनी राजपूतानी वेशभूषा में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा।


समिति में विशेष रूप से राजेंद्र सिंह गोयल, विजयसिंह चौहान, नरेंद्र सिंह सोलंकी, शैलेंद्र सिंह देवडा, विरेंद्र सिंह राठौर, नरेंद्र सिंह चौहान, प्रवीण सिंह हारोड, किशोर सिंह चौहान, रघुवीर सिंह सांखला, अजीत सिंह सांखला, देवी सिंह राठौर, डाडम सिंह राठौर, देवी सिंह राठौर, भारत सिंह पंवार, महेंद्र सिंह राठौर, किरण तंवर, कृतिका सिसौदिया, राजू कंवर डोडिया, शंकु कंवर डोडिया, सरोज जड़ेजा, सीमा पंवार सहित अन्य सदस्य क्षेत्रवार संपर्क कर रहे हैं।