
रतलाम/जनवकालत न्यूज। कर्मचारी नेता दिनेश बारोठ को मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक ओ.पी. रजक एवम् सेवानिवृत्त जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह राणावत, की अनुशंसा पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहन अय्यर ने संघ संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिलाध्यक्ष पद पर दिनेश बारोठ को मनोनीत किया जिसका प्रांताध्यक्ष अतुल मिश्रा ने अनुमोदन किया।
बारोठ के जिला अध्यक्ष बनाए जाने से से कर्मचारी जगत में अपार हर्ष है। जिले के कर्मचारियों ने प्रांताध्यक्ष अय्यर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बारोठ को बधाई दी।


कर्मचारी नेता टीपी राणावत, बृजलाल बोरिया, दिनेश शर्मा, मिथिलेश मिश्रा, बसंती लाल मईड़ा, भंवर लाल देवड़ा, नटवरलाल मईड़ा, नागुलाल निनामा, रमेश मईड़ा, सुकेश राय, महेंद्र मांदलिया, कमलेश पापरीवाल, ब्रह्म कुमार भारत सिंह चौहान, हेमंत व्यास, संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ कर्मचारी नेता सुरेंद्र कुमार छाजेड़, कमला शंकर मेहता, राजेंद्र सिंह राठौर, ध्रुव लाल निनामा, डॉ मुनेंद्र दुबे, हेमंत सिंह राठौर छगनलाल मईड़ा अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहां कि बारोठ के नेतृत्व में कर्मचारियों के हितों का रक्षण होगा तथा समस्याओं के निराकरण के लिए तत्परता रखी जाएगी।