जनवकालत न्यूज/ रतलाम । शहर में रतलाम पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार नजरें है। हाल ही में डीडी नगर और हाट की चौकी पुलिस ने टीम बनाकर चल रहा 10 लाख का क्रिकेट सट्टा पकड़ा। इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो स्मार्टफोन और 10 लाख का हिसाब किताब बरामद किया है। एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा जुआं, सट्टा एवं अवैध कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है।
इसी के तहत एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया एवं चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबीर तंत्र सक्रिय कर कार्यवाही की गई। 12 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि लखन तिवारी पिता राधेश्याम तिवारी निवासी सखबाल नगर रतलाम क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। टीम ने दबिश देकर आरोपी लखन को ऑनलाइन IDEA7777.com पर आईडी के माध्यम से सट्टा चलाते हुए पकड़ा। इसमें आईडी के बारे पूछताछ करने पर बताया कि ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए आईडी कुशाल डोडिया पिता शिवराज सिंह निवासी विनोवा नगर द्वारा दी गई थी। चौकी हाट रोड़ थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा आरोपी लखन को गिरफ्तार कर आरोपी का मोबाइल जब्त किया है। आरोपी लखन का मोबाइल चेक करने पर उसमे सट्टा का लगभग 10 लाख रुपए का हिसाब मिला। सट्टे के लेन देन करने संबंध में अन्य व्यक्तिओ के बारें में भी जानकारी मिली है जिनको प्रकरण में आरोपी बनाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने सट्टा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इनकी सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव।
माणकचौक पुलिस ने एमसीएक्स का सट्टा खेलने वाले 4 आरोपियों का निकाला जुलूस
उधर थाना माणकचौक पुलिस ने लुनावत मार्केट के अंदर ताल वाली गली से करीब 56 लाख रुपए का एमसीएक्स का सट्टा पकड़ा।पुलिस ने करीब 4 आरोपियों गिरफ्तार किया जिसमे 7 आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे है। सट्टा खेलते पकड़ाए चारो आरोपियों का पुलिस माणकचौक पुलिस बीच बाजार जुलूस निकालते हुए थाने तक लेकर आई। एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा चांदनी चौक मे लुणावत मार्केट के अंदर ताल वाली गली मे मंदिर के सामने से आरोपी सनी उर्फ बन्टी पिता लक्ष्मीनारायंण राजोरा उम्र 40 साल नि.तेजा नगर रतलाम को एमसीएक्स का सट्टा खेलते पकड़ा। इसके पास से एक रजिस्टर बरामद किया जिसमे 6 अक्टूबर का रकम 43 लाख 42 हजार 729 रुपए का हिसाब मिला, एक रियलमी का मोबाईल, एक लाल डायरी, एक ब्लेक कलर का सेमसंग कम्पनी का लेपटाप जिसमे कुबेर एप के अंदर एमसी एक्स के सट्टे का हिसाब लिखा और एक पुरानी प्रिन्टेड बेलेंस शीट जिसमे 6 अक्टूबर का हिसाब 12 लाख 69 हजार 10 का हिसाब किताब मिला। कुल हिसाब रकम 56 लाख 11 हजार 739 रुपए का सट्टा हिसाब पुलिस ने बरामद किया। साथ ही एक काले रंग का केनन का छोटा प्रिन्टर जप्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुछायच की गई जिसमे आरोपी सनी उर्फ बन्टी रजोरा द्वारा बताया कि वह एमसीएक्स का सट्टा लाला दुग्गड़ के पास लगाता है। आरोपी लाला दुग्गड़ के द्वारा दिए गए एमसी एक्स सट्टे की लाईन के 5 अलग अलग नंबर भी दिए गए।
यह है आरोपी
आरोपी सनी उर्फ बन्टी राजोरा के मेमोरेंडम से एमसीएक्स का सट्टा करने वाले अन्य आरोपीगणो मे से तीन आरोपियों अंकीत उर्फ लाला जैन पिता सुशील कुमार जैन उम्र 34 साल नि.सेठजी का बाजार रतलाम, विजय राठौर पिता मोहनलाल जी राठौर उम्र 34 साल नि.कल्याण नगर रतलाम , पीयुष सोनी पिता राजेन्द्र कुमार सोनी नि.32 बिचलावास रतलाम से पुछताछ कर अलग मेमोरेण्डम तैयार किए। आरोपीगंणो ने जूर्म करना स्वीकार किया। इनमे लाला दुग्गड़ , राहुल राठौड़ , चरण सिंह जाट , कमलेश मराठा , दिनेश राठौर , संजय संघवी , अनील कटकानी एवं अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
इनकी रही सरहानीय भूमिका


निरीक्षक प्रिती कटारे , कार्य.प्रआर.781 नरेन्द्रसिंह चावड़ा , कार्य.प्रआर.531 तेजसिंह जगावत , कार्य.प्रआर.665 सुधीर सिंह राठौर , प्रआर.255 दीपक बोरासी , आर.795 संदीप सिंह भदोरिया , आर.875 रणवीर सिंह भदोरिया , आर.936 संजय सिंह कुशवाह, आर.532 संजय सोनावा थाना माणकचौक रतलाम।