
रतलाम/जनवकालत न्यूज। शास्त्री नगर स्थित अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट में 14 नवंबर को बाल दिवस बड़े हर्ष और उत्सव के साथ मनाया गया। संस्थान की एम.डी. नीलिमा कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विविध सांस्कृतिक व प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतलाम रेंज के डीआईजी निमिष अग्रवाल (IPS) उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को नियमित अध्ययन, अनुशासन, मोबाइल का सीमित एवं सतर्क उपयोग करने, साथ ही ऑनलाइन गेमिंग व ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कविता, वादन और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इसी क्रम में अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट के शिक्षकों ने भी गीत, नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया, जिससे कार्यक्रम और भी मनोरम बन गया।

शिक्षकों ने मिलकर बच्चों पर पुष्प वर्षा की। संस्थान की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी को उपहार स्वरूप पेन प्रदान किया गया तथा सभी छात्रों के लिए नाश्ते की व्यवस्था भी की गई।
संस्थान का कहना है कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं, उनकी रचनात्मकता को मंच देते हैं और उन्हें एक जागरूक तथा सकारात्मक नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।
