जयपुर सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था फिरोज दो साल से चल रहा था फरार, NIA ने 5 लाख का इनाम किया था घोषित…

रतलाम/जनवकालत न्यूज। रतलाम नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल फिरोज उर्फ सब्जी शेरानी को रतलाम पुलिस ने आज तड़के लगभग 4:00 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया है। इस पर NIA ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था। विगत 2 वर्ष से फिरोज की तलाश की जा रही थी, अब जाकर यह पुलिस की गिरफ्त में आया है।
आपको बता दें कि जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश रतलाम से ही रची थी। जयपुर में बम धमाके करने के लिए निंबाहेड़ा में चेकिंग के दौरान राजस्थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 12 किलो आरडीएक्स ले जाते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था उसी दौरान यह फरार हो गया था, फिरोज रतलाम के सुफा संगठन से भी यह जुड़ा हुआ है।


यह था पूरा मामला –
विगत 30 मार्च 2022 को अल्तमश शेरानी, सैफुद्दीन उर्फ सैफुल्लाह तथा फकीर मोहम्मद को राजस्थान पुलिस ने निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार किया था। इसमें दो आरोपी शेरानीपुरा के निवासी थे, तथा फकीर मोहम्मद आनंद कॉलोनी का निवासी था। पुलिस द्वारा जप्त विस्फोटक और अन्य बम बनाने के काम में आने वाली सामग्री बरामद की गई थी। इनसे पूछताछ के पश्चात राजस्थान की टोंक पुलिस ने फरहान और मुजीब को भी गिरफ्तार किया था, वहीं रतलाम पुलिस ने इमरान, शरीफ खान निवासी मोहन नगर रतलाम आमीन फावड़ा आमीन समद को पकड़ कर राजस्थान पुलिस के हवाले किया था। इसके पश्चात नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा इनकी संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की गई थी।पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि तीनों आरोपी जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने के लिए निंबाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे, इसी दौरान पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनकी कार से बम बनाने की सामग्री के अलावा टाइमर और 12 किलो आरडीएक्स बरामद किया था। और इन सब का मास्टरमाइंड फिरोज फरार था जो रतलाम पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस द्वारा फिरोज से पूछताछ की जा रही हैं।