रतलाम के डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में हादसा, 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत…

%E0%A4%A1%E0%A5%89%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%AB%E0%A4%BF%E0%A4%A8 %E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97 %E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B2 %E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A4%BE %E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%95 %E0%A4%95%E0%A5%80 %E0%A4%A1%E0%A5%82%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%87 %E0%A4%B8%E0%A5%87 %E0%A4%AE%E0%A5%8C%E0%A4%A4 20240519 230233 0000

रतलाम। जनवकालत न्यूज

रतलाम मे सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन स्वीमिंग पूल पर लापरवाही में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पूल में करीब 6 मिनट 20 सेकंड तक युवक डूबा रहा। स्वीमिंग पूल के संचालक और ट्रेनर की लापरवाही नहीं होती तो युवक को समय पर बाहर निकालकर उसकी जान बचाई जा सकती थी। इतना ही नहीं युवक की मौत के बाद भी बेशर्मी के चलते स्वीमिंग पूल धड़ल्ले से चलता रहा। घटनास्थल जांचने पहुंचे सीएसपी अभिनव वारंगे और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने संचालक विजय पांडेय को आगामी आदेश तक स्वीमिंग पूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

रविवार शाम करीब 4 बजे डॉल्फिन स्वीमिंग पूल पर 18 वर्षीय अनिकेत पिता दिनेश तिवारी हालमुकाम ब्राह्मणों का वास और मूलत: निवासी ग्राम कटियार जिला उन्नाव (उत्तरप्रदेश) की मौत हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में स्पष्ट नजर आ रहा है कि अनिकेत जब पूल में पैर डालकर बैठा था, इस दौरान पीछे से स्वीमिंग के लिए एक अन्य लडक़े ने पूल में छलांग लगाई। इस दौरान अनिकेत पर उस लडक़े का पैर लगा और वह भी पूल में जा गिरा। दोस्तों ने ही स्वीमिंग पूल में खोज की लेकिन ट्रेनर पूरी घटना से अनभिज्ञ रहकर सिर्फ तमाशा देखता नजर आया। मूर्छित अवस्था में दोस्तो ने अनिकेत को पूल से बाहर निकाला और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद भी नहीं किया पूल बंद-

बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब पूल में घटना से एक नौजवना युवक की मौत होने के बाद भी पूल का संचालन बंद नहीं हुआ। वरिष्ठ अधिकारी पूरी घटना पर नजर बनाए हुए थे। इसके बाद शाम 6.45 पर सीएसपी वारंगे और टीआई वर्मा घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर संचालक पांडेय को बुलाकर सवाल किए। निरीक्षण के दौरान सीएसपी वारंगे और टीआई वर्मा ने स्वीमिंग पूल संचालन में ट्रेनर सहित सुरक्षा के मापदंड को लेकर खामियां पाई है। पुलिस अधिकारियों ने पूल के कैबिन में लगे सीसीटीवी फूटेज भी जांचे। जिसमें स्पष्ट हुआ है कि स्वीमिंग पूल संचालन में घोर अनियमित्ता के अलावा मौके पर ट्रेनर द्वारा बरती जा रही लापरवाही सामने आई है।

पूल पर मिली लापरवाही-

मेरे द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया है। स्वीमिंग पूल संचालन में लापरवाही सामने आई है। मापदंड़ों के मुताबिक भी पालन होता नहीं दिखाई दिया है। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच के अलावा लापरवाही बरतने वाले पूल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अभिनव वारंगे, सीएसपी-रतलाम 

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.