जन वकालत न्यूज़ पोर्टल की शुरुआत नवेम्बर २०१३ ने प्रधान संपादक राजेश झाला ए. रज्जाक और प्रबंध संपादक प्रकाश तंवर द्वारा की गयी. पोर्टल का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले शोषित, पिछड़े की आवाज़ को सत्ता के उन गलियारों में पहुँचाना जहा से उनके कल्याण की नीतिया बनती हैं और उनके अधिकारों की रक्षा की जाती हैं.