रतलाम: अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट में होगी नीट-2026 के लिए ऑफलाइन टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत…

Abhyas neet 2026

रतलाम/जनवकालत न्यूज़। स्व-अध्ययन (Self Study) करने वाले विद्यार्थियों के लिए अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम द्वारा ऑफलाइन टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत की जा रही है। यह टेस्ट सीरीज़ आगामी 5 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगी।

इनके लिए होगी उपयोगी –

संस्थान की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यह टेस्ट सीरीज़ विशेष रूप से NEET Dropper एवं कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगी।

ये हैं मुख्य विशेषताएँ-

टेस्ट सीरीज़ का आधार अपडेटेड NCERT सिलेबस होगा।

इसमें सभी टॉपिक और कॉन्सेप्ट्स सम्मिलित होंगे।

हर टेस्ट में प्रत्येक अध्याय से 5 NEET Favorite Questions दिए जाएंगे।

विद्यार्थियों की रैंक, अंक और स्पीड में सुधार हेतु डिज़ाइन।

“Errorless Test Series” जो दक्षता बढ़ाएगी और सिली मिस्टेक्स को कम करेगी।

उपलब्धता हिंदी एवं इंग्लिश दोनों माध्यमों में।

पहला टेस्ट सभी NEET Aspirants के लिए निःशुल्क।

अधिक जानकारी एवं पूरा शेड्यूल प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट शास्त्री नगर रतलाम पर संपर्क करें ।

https://www.kamakshiweb.com/