
रतलाम/जनवकालत न्यूज़। शास्त्री नगर स्थित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने रविवार, 24 अगस्त को जानकी मंडप , बरबड़ हनुमान मंदिर में आयोजित अभ्यास प्रतिभा खोज परीक्षा (ATSE) का परिणाम घोषित किया गया।
इस अवसर पर 8वीं, 9वीं एवं 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं सम्मान किया गया।
प्रत्येक कक्षा में – प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को स्मार्ट एंड्रॉयड टैबलेट, द्वितीय स्थान पर आने वालों को स्मार्ट वॉच, तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को राइटिंग नोटपैड प्रदान किए गए।
साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाणपत्र (Certificate) देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की झलकियाँ-
समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण कर दीप प्रज्वलन से एवं विद्यार्थी अभिजीत सोलंकी द्वारा सरस्वती वंदना से हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. मुरलीधर चांदनी वाला तथा रक्षित आरक्षक श्री मोहन भरावत उपस्थित रहे।
मंच संचालन का दायित्व राकेश जादौन (व्याख्याता, फिजिक्स, माणक चौक विद्यालय) ने संभाला। विद्यार्थि हर्षिता यादव और श्रेया मेडकर ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।

मुख्य अतिथियों का विद्यार्थियों को मार्गदर्शन-
तिथियों ने बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से मेहनत करने की प्रेरणा दी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।

समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसे नीलिमा कुमावत ने प्रस्तुत किया। इस प्रकार अभ्यास प्रतिभा खोज परीक्षा न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान और प्रतिभा को पहचानने का मंच बनी, बल्कि उन्हें भविष्य की प्रतियोगी चुनौतियों के लिए तैयार करने का प्रेरणास्रोत भी साबित हुई।
