
रतलाम/जनवकालत न्यूज़। शहर की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट, शास्त्री नगर द्वारा आयोजित अभ्यास प्रतिभा खोज परीक्षा (Abhyas Talent Search Examination – A.T.S.E.) के परिणामों की घोषणा एवं पुरस्कार सम्मान समारोह आगामी 24 अगस्त (रविवार) को प्रातः 10:30 बजे जानकी मंडप, बड़बड़ हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा का आयोजन-
संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ।ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 को किया गया था। परीक्षा में रतलाम शहर के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 8वीं 9वीं एवं 10वीं के लगभग 500 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों की शैक्षिक क्षमता, तार्किक सोच और प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति उनकी रुचि को परखना था।

पुरस्कार वितरण कर करेंगे सम्मान-
परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक कक्षा में टॉप 3 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार स्वरूप टैबलेट, स्मार्ट वॉच एवं स्मार्ट नोटपैड प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर बच्चों के पालकों और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया , ताकि विद्यार्थियों को और अधिक प्रेरणा मिल सके |

ये रहेंगे मुख्य अतिथि-
इस अवसर पर शिक्षाविद् एवं पूर्व प्राचार्य श्री मुरलीधर चांदनी वाला एवं मोहन जी भरावत ( R I रतलाम) मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य-
डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद केवल प्रतिभाओं को सम्मानित करना ही नहीं है, बल्कि बच्चों के लिए एक करियर मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग सत्र भी रखा गया है।
इसमें विद्यार्थियों को- पढ़ाई के प्रति सजग करने, प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में खुद को तैयार करने, और भविष्य की परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक स्किल डेवलपमेंट पर विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा।
सामाजिक संदेश-
संस्थान का मानना है कि “प्रतिभा को सम्मान तभी सार्थक है जब उसे सही दिशा और अवसर मिले।” इसी सोच के तहत यह परीक्षा और सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, ताकि शहर के बच्चे भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकें और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू सकें।
