रतलाम की फिल्म “अहमियत” का प्रिमियर शो देख दर्शकों ने कलाकारों को बहुत सराहा…

21 से गायत्री सिनेमा में आमजनों के लिए रहेगें दो शो…

Ahmiyat Movie 2

रतलाम/जनवकालत न्यूज।नगरवासियों के लिए एक खास तोहफा उडान सिने फिल्म्स और द विजन डांस स्टूडियो द्वारा निर्मित नई हिंदी फिल्म “अहमियत” एक दिल को छू लेने वाली माँ बेटे के रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती पारिवारिक कहानी लगभग 2 घंटे की फिल्म हैं भारतीय फिल्म जगत की लोकप्रिय टेलीविजन अदाकारा लता सबरवाल के साथ स्थानीय कलाकारों स्थलों का चयन कर लेखक निर्माता अभिनेता कमलेश पाटीदार की अहम भूमिका में तैयार की गई है जिसका 20 अगस्त प्रातः 10:30 बजे गायत्री सिनेमा रतलाम प्रिमियर शो आयोजन किया गया 21 अगस्त से दो शो सुबह 11 बजे व शाम 5 बजे का रहेगा।

शुभारंभ अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण तिलक व गमझे से सम्मानित कर प्रवेश करते हुए मुख्य अतिथि संत समागम वैदिक जागृति पीठ महर्षि संजय शिवशंकर दवे, ब्राह्मण जन, अपर कलेक्टर रतलाम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत, एसडीएम रतलाम आर्ची हरित, तहसीलदार पिंकी साठे, नायब तहसीलदार प्राची गायकवाड़, न्यायाधीश नीरज पवैया, श्रीमती भूमिका पवैया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, वरिष्ठ समाजसेवी अनील झालानी, दिनेश वाघेला, राजेन्द्र चतुर्वेदी, ओमप्रकाश त्रिवेदी रतलाम संगीत घराना समाजिक धार्मिक प्रतिनिधि गण, पत्रकार जगत, आमजनों ने रतलाम में बनी फिल्म देख अचंभित हुए दर्शकों ने भावुकता लिए मन वचन से प्रशंसा कर शो देख गौरवान्वित हुए प्रिमियर में बालीवुड मुंबई से शौर्य सक्सेना व हिमांशु श्रीवास्तव उपस्थित रहें अंत में कमलेश पाटीदार व समस्त कलाकारों का सम्मान करते हुए अपने विचार व्यक्त किए गए।

मुख्य भूमिकाओं में मुंबई की लता सबरवाल, रतलाम के युवा कलाकार लेखक निर्माता अभिनेता कमलेश पाटीदार नजर आएंगे साथ ही इतीशा शर्मा, सुमित अरोड़ा, शौर्य सक्सेना, हिमांशु श्रीवास्तव, रवीना पटेल, हिमांशु बोहरा, जीत गुर्जर, शैलेंद्र सिंह कटारिया, मनीषा व्यास, प्रकाश गोलानी, वैभव सिंह जादोन, हंसा चौहान, जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देगें।

फिल्म का संगीत सेशान शर्मा, कोरियोग्राफी द विजन डांस स्टूडियो की रवीना पटेल, व सिनेमैटोग्राफी सुभाष पटेल, सुरेन्द्र सिंह डोडिया ममता फिल्म्स ने किया संपादक क्षितिज व्यास, व कलर परिधि व्यास सहित गायन भूमिका में हैप्पी श्रीवास्तव आलाप भट्ट, ओंकार भट्ट, साक्षी होलकर, इशान खान, सेशन शर्मा स्नेहा मोटिया ने अपना योगदान दिया जानकारी विशाल कुमार वर्मा द्वारा दी गई।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also