बाजार में पूजा-पाठ और साज सज्जा के सामान खरीदने पहुंच रहे लोगों से बाजार में चमकी रौनक…

रतलाम/जन वकालत न्यूज़। सनातन धर्म में सबसे बड़ा और उत्साह का पर्व माना जाता हैं दीपावली! दीपावली को लेकर शहर में उमंग और उत्साह का माहौल है। गुरुवार शाम को हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई जाएगी। शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर 8 बजकर 11 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं वृषभ लग्न शाम 6 बजकर 25 मिनट से लेकर रात को 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इस दौरान संस्थानों और घरों में पूजन की जाएगी।

पूजन की तैयारियों में नागरिक लगे हुए हैं। दुकानों और घरों की फूल मालाओं से सजावट की जा रही है। वहीं घरों के आगे मां बहन बेटियो द्वारा सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाई जा रही है। शहर में कई स्थानों पर फूल मालाओं की बिक्री की जा रही है। लोग पूजन की सामग्री और साज सज्जा की सामग्री की खरीदी कर रहे हैं। जिससे बाजार में रौनक देखते बन रही हैं ।


