रतलाम में ग्राहकों के प्रेम, स्नेह और विश्वास के प्रतीक गोलू मोबाइल की दूसरी ब्रांच का शुभारंभ 4 अगस्त को…

हर खरीदी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार

Picsart 24 08 03 18 29 24 970

रतलाम/जनवकालत न्यूज। किसी शायर ने क्या खूब कहा है ‘जिस चीज को आप पूरी शिद्दत से चाहते हैं, उसको मिलाने में पूरी कायनात भी आपका साथ देती है’। जी हां ये लाइन चरितार्थ होती है गोलू मोबाइल शॉप के ऑनर गोलू भैया पर जिन्होंने अपनी मेहनत लगन से नीमचौक में गोलू मोबाइल की एक ब्रांच से ग्राहकों के विश्वास को जीता उनके प्रेम और स्नेह के बुते वो अपनी दूसरी ब्रांच शहर में 246 गौशाला रोड पर प्रारंभ करने जा रहे है। गोलू मोबाइल शॉप का उद्घाटन 4 अगस्त रविवार को होने जा रहा हैं।

गोलू मोबाइल शॉप पर आपको सभी प्रकार के मोबाइल और स्मार्ट वॉच की पूरी रेंज देखने को मिल जाएगी साथ ही मोबाइल की सम्पूर्ण एसेसिरीज भी मिल जाएगी, इतना ही नहीं तत्काल मोबाइल रिपेयरिंग की सुविधा भी गोलू मोबाइ आपको पूरी संतुष्टी के साथ देता हैं।

गोलू मोबाइल से प्रत्येक खरीदी पर ग्राहकों को एक निश्चित उपहार भी दिया जाएगा।

https://www.kamakshiweb.com/