जुआरियों के लिए लंबे समय से रोज बुक रहता था होटल समता सागर का रूम नंबर-336…

रतलाम/जनवकालत न्यूज। महूरोड स्थित होटल समता सागर पर बीती रात एसपी टीम ने छापामार कार्रवाई की। मौके से 9 आरोपियों को रंगे हाथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि होटल समता सागर में लंबे समय से बड़े पैमाने पर जुआ संचालित हो रहा था। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर बीती रात दबिश के दौरान टीम ने 1 लाख 40 हजार 120 रुपए नकदी सहित बड़ी मात्रा में ताश-पत्ते जब्त किए हैं।
होटल के कमरे में बैठकर बड़ी हार जीत का दांव लगाते थे आरोपी – बता दें कि महू रोड स्थित होटल समता सागर लंबे समय से जुआरियों का अड्डा बना हुआ था। एसपी लोढ़ा को पुख्ता सूचना मिली कि होटल के रूम नंबर 336 में जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर एसपी लोढ़ा ने अपने स्तर पर दबिश के लिए टीम का गठन किया। मुखबिर की सूचना पुख्ता होने पर रात करीब 11 बजे के बाद एसपी टीम ने होटल पर दबिश देकर रूम नंबर 336 में जा पहुंची।


पुलिस को देखते ही वहां बैठकर ताश के पत्ते फेटकर बड़ी हार-जीत का दांव लगाने वाले आरोपी गौरव पिता सुरेशचंद्र परमार, कासिम पिता आबीद रंगवाला, आशीष पिता रामनाथ शिवहरे, आनंद पिता मांगीलाल सोनी, इरफान पिता यूसुफ खान, मनजीत पिता आजाद जैन, अंकित पिता शांतिलाल जैन, आकाश पिता जगदीश रावत एवं आशीष पिता मनोहरलाल जैन हक्का बक्का रह गए। SP टीम मौके से इन 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर स्टेशन रोड थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लाख 40 हजार 120 रुपए की नगदी सहित ताशपत्ते बरामद किए है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में अपराध कायम किया है।