रतलाम में मकान मालिक से 14 लाख नगद और 13 लाख खाते में करवा लिए ट्रांसफर…

रतलाम/जनवकालात न्यूज। लोन देने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार अंतर राज्यीय आरोपी मोहम्मद फारूक को थाना स्टेशन रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। रतलाम में गिरीश मेहता के भवन को ऑफिस बनाया था। ऑफिस की कुछ बातें बताकर श्री मेहता को झांसे में लिया और उन्हीं से लाखों रुपए लेकर फरार हो गया था।
नवंबर 2023 का हैं मामला-
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि फरियादी गिरीश मेहता निवासी स्टेशन रोड रतलाम ने थाना स्टेशन रोड पर रिपोर्ट की थी कि नवंबर 2023 में मोहम्मद फारूक रतलाम के एक व्यक्ति के साथ फरियादी से मिला और उसने बोला की मैं फाइनेंस कंपनी खोलना चाहता हूं। मुझे ऑफिस व निवास करने के लिए किराए से बिल्डिंग की रिक्वायरमेंट है जिस पर फरियादी ने एग्रीमेंट कर बिल्डिंग किराए पर दे दी।


40 दिन में लोन फीस के नाम पर लिए 15 लाख रुपए…
आरोपी द्वारा लोकल एड्रेस पर नई सिम तथा महाराष्ट्र बैंक में बैंक अकाउंट खुलवाया और दैनिक भास्कर पेपर में विज्ञापन देकर गेट ग्लोबल नाम से फाइनेंस कंपनी में कर्मचारियों को इंटरव्यू लेकर भर्ती किया और उसके बाद प्लानिंग के अनुसार हाउस लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, मॉर्टगेज लोन, एग्रीकल्चर लोन आदि के पेंपलेट छपवाकर ऑफिस का पूरा सेटअप जमा कर लोन बांटने के लिए कर्मचारियों को रतलाम के आसपास रवाना कर लोन की प्रक्रिया फीस के नाम पर 40 दिन में करीब 15 लाख रुपए इकट्ठा किए।
मेहता ने दिए 14 लाख रुपए नगद और 13 लाख किए खाते में ट्रांसफर…
मकान मालिक गिरीश मेहता से यह कहते हुए की मेरी गेट ग्लोबल फाइनेंस कंपनी का लाइसेंस आरबीआई से प्रक्रिया में है और मुझे 122 लोगों को उनकी फाइलों पर लोन वितरण करना है आरबीआई से अप्रूवल होते ही मैं आपको पैसा रिटर्न कर दूंगा। फरियादी से 27 लाख रुपए की उधार मांगे जिस पर बिल्डिंग मलिक गिरीश मेहता ने 14 लाख रुपए नगद एवं 13 लाख रुपए गेट ग्लोबल फाइनेंस कंपनी के रतलाम स्थित महाराष्ट्र बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। 37 लाख रुपए की राशि आरोपी के हाथ में आते ही राशि लेकर मुंबई आरबीआई ऑफिस जाने का बात कर ऑफिस का सेटअप फर्नीचर आदि छोड़कर आरोपी फरार हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध 123/2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 34, 120 बी आईपीसी का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विशेष रूप से संयुक्त टीम का किया गठन –
पुलिस अधीक्षक लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में आरोपी की खोजबीन और गिरफ्तारी के लिए थाना स्टेशन रोड रतलाम एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
कई राज्यों में खोल रखी थी ऑफिस –
टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी को ढूंढने के प्रयास किए गए। आरोपी के धोखाधड़ी करने के तरीके का विश्लेषण किया गया जिसमे आरोपी इंटरनेट एवं न्यूज पेपर में लोन के नाम पर विज्ञापन देता है। इसी के आधार पर पुलिस द्वारा समाचार पत्र में लोन के विज्ञापन खोजने पर संदेही के रतलाम में गेट ग्लोबल के नाम से ऑफिस खोलने के अलावा सन फाईनेंस जोधपुर राजस्थान, ईजी फाईनेंस भुवनेश्वर उड़ीसा, एक्सलुट शोपर्स सूरत गुजरात, सूर्या फाईनेंस सीकर राजस्थान तथा बिहार, झारखंड, अहमदाबाद गुजरात आदि स्थानों पर लोन के लिए आफिस खोलने की जानकारी प्राप्त हुई।
फर्जी वेबसाइट पर करता था लोन का रजिस्ट्रेशन –
आरोपी द्वारा सीकर राजस्थान में लोन के लिये एक वेबसाईट भी बनवाई गई जिस पर लोन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सके। पुलिस टीम द्वारा सभी तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की खोज की और गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
मोहम्मद फारूक पिता फकीर मोहम्मद उम्र 52 वर्ष निवासी एम एम करीम अपार्टमेंट मकरबा सर्कैस अहमदाबाद गुजरात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
धोखेबाज आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी स्टेशन रोड, उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी (सायबर सेल), आरक्षक विजय निनामा, लोकेंद्र सोनी थाना स्टेशन रोड की सराहनीय भूमिका रही।